विभिन्न धार्मिक स्थलों का भी किया भ्रमण
राजेश मिश्रा
औरंगाबाद।जिले में रविवार को गया से चलकर आए लगभग 50 की संख्या में माहुरी मंडलयोग कक्षा के योग साधिकाएं जिले के विभिन्न धार्मिक मंदिर देव सूर्य मंदिर,उमगा पहाड़,सीता थापा, योग शिक्षक तारकेश्वर पाठक के नेतृत्व में भ्रमण कर प्रसन्नता व्यक्त की
साथ हीं देव सूर्य मंदिर के प्रांगण इन सबों के द्वारा योग का भी अभ्यास किया गया जिसमें योग शिक्षक सुषमा ने बताया कि दैनिक जीवन में योग को दिन चर्चा के रूप में जरूर शामिल करना चाहिए।क्योंकि इसके बिना हम निरोग नहीं रह सकते।
इस भाग दौड़ भरी जिंदगी में थोड़ा समय निकालकर योग जरूर करना चाहिए स्वास्थ्य ही धन है।अगर स्वास्थ्य ही खराब हो गया तो शरीर में विभिन्न प्रकार की कठिनाई उत्पन्न हो जाएंगे खास करके महिला बहनें इस बात को जरूर समझे और नियमित रूप योग करे।
सभी धार्मिक स्थल के भ्रमण के उपरांत सहयोग के लिए योग कक्षा की साधिकाएं कालकेश्वर पाठक को आभार प्रकट किया साथ हीं योग शिक्षिकाएं नें संकल्प लिया कि मगध क्षेत्र के जितने भी धार्मिक और ऐतिहासिक स्थल है सभी जगह भ्रमण करगें।
जिसमें माहुरी मंडल के योग शिक्षक सुषमा,मनीला वशिष्ठ,सोनी,मीणा,आशा,सरिता,बिना,ओमिता पिंकी,बबीता,भ्रमण के दौरान शामिल रहीं