होली पर्व के अवसर पर औरंगाबाद पुलिस के द्वारा की गई कार्रवाई, 4135 असामाजिक तत्व चिह्नित, 13 हुए थाना बदर

2 Min Read
- विज्ञापन-

होली पर्व के मद्देनजर औरंगाबाद में पुलिस द्वारा बड़ी कार्रवाई की गई है। मंगलवार की शाम 6 बजकर 40 मिनट पर पुलिस विभाग द्वारा बनाए गए औरंगाबाद बिहार पुलिस फेसबुक पर इस आशय से संबंधित जानकारी पोस्ट की गई है। पुलिस द्वारा जारी किए गए सूचना के अनुसार होली परे के दौरान पूरे जिले में शांति भंग करने

- Advertisement -
Ad image

वाले कुल 4135 असामाजिक तत्वों को चिन्हित कर BNSS की धारा 126 के तहत कार्रवाई की गई है। इसके अनुसार जिले में कुल 1633 लोगों पर बाउंड डाउन की कार्रवाई की गई है। सीसीए 3 के तहत 13 व्यक्तियों पर थाना बदर की कार्रवाई की गई है। साथ ही साथ यह निर्देश भी दिया गया है कि होली पर्व के अवसर पर डीजे का उपयोग पूर्णत प्रतिबंधित रहेगा एवं कहीं भी डीजे का उपयोग करते हुए पाए जाने पर डीजे जब्त कर डीजे संचालकों पर

एफआईआर कर गिरफ्तारी की कार्रवाई की जाएगी। सभी अनुमंडल स्तर पर की क्यूआरटी तैनात की गई है एवं सभी क्यूआरटी का एंटी राइट ड्रिल प्रशिक्षण पुलिस केंद्र औरंगाबाद में कराया जा रहा है। महिलाओं तथा बालिकाओं की सुरक्षा के लिए एंटी रोमियो दल का गठन किया गया है। पर्व को निर्विघ्न संपन्न कराने को लेकर औरंगाबाद पुलिस ने आमजनों से अपील किया है कि होली पर्व को शांति एवं सद्भाव वातावरण में मनाए तथा प्रशासनिक गाइडलाइन का अनुपालन करें।

- Advertisement -
KhabriChacha.in
Share this Article

You cannot copy content of this page