औरंगाबाद।मोहर्रम जुलूस के दौरान हरिहरगंज सीमा स्थित अररुआ चौक पर हुई दो समुदायों के बीच हिंसक झड़प मामले में अल्पसंख्यक समुदाय के एक सौ अज्ञात लोगों के विरुद्ध कुटुंबा थाना
में प्राथमिकी दर्ज की गई है। मामले की जानकारी देते हुए औरंगाबाद की एसपी स्वप्ना गौतम मेश्राम ने बताया कि घटनास्थल पर कैंप किया जा रहा है। स्थिति शांतिपूर्ण बनी हुई है।
हिंसक झड़प में शामिल और असामाजिक तत्वों की पहचान कर उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी।