हरियाणा से बंगाल जा रहे कबाड़ा व्यवसाई की कार को ओरा गांव के समीप ट्रक ने मारी टक्कर, पांच घायल

1 Min Read
- विज्ञापन-

औरंगाबाद. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के ओरा गांव के समीप शनिवार के पूर्वाह्न 6 बजे हरियाणा से पश्चिम बंगाल के 24 परगना जिले के पैकरदंगा गांव जा रहे कबाड़ा व्यवसाई की कार को ओरा गांव के समीप तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी जिससे 5 लोग घायल हो गए।घायलों में कबाड़ा व्यवसाई मोनीरुल मंडल, उसकी पत्नी सलीमा मंडल, उसका भाई हबीबुल्लाह, उसका पुत्र रसल एवं उसकी पुत्री रुबीना खातून शामिल हैं।

- Advertisement -
Ad image

प्राप्त जानकारी के अनुसार मोनीरूल मंडल पश्चिम बंगाल के उत्तरी 24 परगना जिले के इटिंडा थाना क्षेत्र के पैकरदंगा गांव का रहने वाला है और वह हरियाणा शहर में कबाड़ा का काम करता है। शनिवार की सभा 9 बजे मोनीरू ने बताया कि वह आवश्यक काम से वह अपने परिवार के साथ अपनी वैगनआर से गुरुवार को हरियाणा से गांव के लिए चला था।

शुक्रवार को दिन रात सफर करने के बाद शनिवार की सुबह औरंगाबाद पहुंचा लेकिन ओरा के समीप पहुंचा वैसे ही एक ट्रक ने उसकी गाड़ी में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे सभी घायल हो गए। घायलों को एनएच के एंबुलेंस से मुफस्सिल थाना की पुलिस ने सदर अस्पताल लाकर इलाज कराया। फिलहाल सभी की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।

- Advertisement -
KhabriChacha.in
Share this Article
Leave a comment

Leave a Reply

You cannot copy content of this page