औरंगाबाद।जिले में देव प्रखंड स्थित हसौली पंचायत के रावल बीघा स्थित पंचायत सरकार भवन में76वां गणतंत्र दिवस के अवसर पर मुखिया ललिता देवी के द्वारा झंडोतोलन किया गया उसके बाद हसौली पंचायत में राज्य सरकार के द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में उपस्थित ग्रामीणों को अवगत कराया गया इसके बाद उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि 26 जनवरी का दिन बेहद खास है।
26 जनवरी 1950 को हमारा संविधान तैयार हुआ था। ऐसे में हर साल 26 जनवरी के दिन को हम गणतंत्र दिवस के रूप में मनाते हैं। इस साल भारत अपना 76वां गणतंत्र दिवस मना रहा है। देश के गौरवपूर्ण इतिहास के प्रतीक राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस को कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी और कच्छ से लेकर कोहिमा तक पूरे देश में खूब हर्षोल्लास और धूमधाम के साथ मनाया जाता है।
मुखिया प्रतिनिधि वीरेंद्र यादव ने बताया कि इतिहास के पन्नों में 26 जनवरी को इसलिए खास माना जाता है, क्योंकि इसी दिन भारत में लोकतंत्र की स्थापना हुई थी इसके बाद मुखिया प्रतिनिधि वीरेंद्र यादव ने ग्राम सभा के जरिए हसौली पंचायत में किए गए कार्यों को जनता के समक्ष रखा जिसे उपस्थित ग्रामीणों ने तालिया की गड़गड़ाहट के बीच स्वीकार किया वही इस अवसर पर पहुंचे कर्मा के उपस्थित ग्रामीण एवं कोइरी बीघा निवासी पूनम देवी ने अपनी
समस्या की ओर ध्यान आकर्षित कराया उनके द्वारा बताया गया कि हमारे घर के समीप बने गड्ढे में नाली का पानी जमा रहने से हम सब लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कई बार शिकायत करने के बाद भी इसका निदान नहीं हो पा रहा है.इस पर मुखिया प्रतिनिधि वीरेंद्र यादव के द्वारा आश्वासन दिया गया कि आपकी शिकायत को योजना में ले ली गई है इसका निदान जल्द से जल्द कर दिया जाएगा,
इस अवसर पर मुखिया ललिता देवी,पंचायत सचिव योगेंद्र सिंह, किसान सलाहकार शैलेंद्र कुमार मौर्य, डाटा एंट्री ऑपरेटर रंजू कुमारी सरपंच कविता देवी,मुखिया प्रतिनिधि वीरेंद्र यादव सरपंच प्रतिनिधि रामजन्म यादव वार्ड सदस्य स्वच्छता पर्यवेक्षक संतोष कुमार कार्यकर्ता अरुण कुमार यादव, संगीता देवी के अलावा सैकड़ो की संख्या में ग्रामीणों ने कार्यक्रम में उपस्थित होकर कार्यक्रम सफल बनाया।