हथियार एवं दो जिंदा कारतूस बरामद
औरंगाबाद।जिले के रफीगंज प्रखंड के कसमा थाना अंतर्गत ग्राम खैरा फिरोज में पुलिस की मुखबरी करने का आरोप लगाकर अपराधियों ने युवक की पिटाई कर दी प्राप्त जानकारी के अनुसार बंटी कुमार बुधवार को ग्रामीण धनंजय कुमार के साथ कसमा थाना अंतर्गत खैरा फिरोज गांव में हो रहे यज्ञ में कथा सुनने के लिए जा रहा था ।
इसी क्रम में मंदिर के पास अपराध कर्मी गोलू कुमार अपने साथियों के साथ बाइक से आकर बंटी कुमार के ऊपर पुलिस की मुखबारी का आरोप लगाकर गाली गलौज एवं मारपीट करने लगा। किसी प्रकार से बंटी अपनी जान बचाने के लिए रोड की तरफ भागा लेकिन अपराधियों नें पकड़ कर उसकी पिटाई कर दी।
साथ ही उसे अपने साथ लेकर जाने लगे। इसी क्रम में वहां कुछ पूजा समिति के सदस्य पहुंचे जिसे देखकर सभी अपराधी भागने लगे इसके बाद पूजा समिति के सदस्यों के सहयोग से सभी अपराधियों को पकड़ा गया एवं उसके बाद समिति के सदस्यों ने इसकी सूचना कसमा थाने पुलिस को दी।
सूचना मिलते हैं पुलिस दलबल के साथ उक्त स्थल पर पहुंची। और समिति के सदस्यों के द्वारा पकड़े गए अपराधियों को अपने कब्जे में लेकर पूछताछ की।इसके बाद रितेश सिंह, गोलू सिंह, अनुज कुमार सिंह, सौरभ कुमार सिंह, अमर कुमार सिंह, राहुल कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया।
अपराधी गोलू सिंह के निशानदेही पर खैर फिरोज गांव के निकट सड़क किनारे झाड़ी में छुपा कर रखे गए घटना में प्रयुक्त हथियार एवं दो जिंदा कारतूस के साथ कांड में प्रयुक्त दो मोटरसाइकिल एवं मोबाइल फोन बरामद करते हुए पुलिस के द्वारा अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।