औरंगाबाद।नगर थाने के इस्लाम टोली से 2 जुलाई 2017 को अपहृत हुई एक युवती को नगर थाने की पुलिस ने पटना के कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित एक अल्पावास गृह से बरामद किया और शनिवार को परिजनों को सौंपा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार युवती का 16 वर्ष की उम्र में 2 जुलाई 2017 को अपहरण कर लिया गया था। परिजनों और पुलिस की तमाम कोशिश के बाद भी उसकी बरामदगी नहीं हो पाई तो इसे ठंडे बस्ते में डाल दिया।
इस दौरान नगर थाने में छह थानाध्यक्ष बदले गए और यह मामला पेंडिंग ही रहा। इधर जब इंस्पेक्टर उपेंद्र कुमार सिंह ने नगर थाना का पदभार संभाला तो पुरानी फाइलों को खंगाला और इस मामले में दर्ज की गई कांड संख्या 214/17 के उद्भेदन में जुट गए। अंततः वैज्ञानिक अनुसंधान एवं तकनीकी विश्लेषण तथा युवती के आधार कार्ड एवं अन्य श्रोतों से उसकी बरामदगी की गई।
अल्पावसगृह की संचालिका ने बताया कि इस युवती को कोतवाली थाने की पुलिस ने स्टेशन से लाकर यहां दिया था और पिछले पांच वर्षों से वह यहां रह रही थी। शनिवार की शाम साढ़े सात बजे अपनी बच्ची को पाकर परिजनों ने नगर थानाध्यक्ष के प्रति आभार व्यक्त किया है।