जानकारी ही बचाव है,एड्स दिवस पर सदर अस्पताल में सेमिनार का हुआ आयोजन

2 Min Read
- विज्ञापन-

सिविल सर्जन औरंगाबाद की अध्यक्षता में सदर अस्पताल में रविवार को विश्व एड्स दिवस के अवसर पर एक सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार के पूर्व इस अवसर पर जागरूकता रैली निकाली गई। जिसे सिविल सर्जन डॉक्टर रवि भूषण श्रीवास्तव,

- Advertisement -
Ad image

संचारी रोग पदाधिकारी डॉ रवि रंजन,आईएमए की सचिव सह महिला चिकित्सक डॉक्टर शोभा रानी, डीपीएम अनवर आलम एवं डॉक्टर सुरेंद्र कुमार सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह रैली सदर अस्पताल परिसर से निकलकर रमेश चौक गई और वहां से वापस सदर अस्पताल आई।

रैली के माध्यम से लोगों को एड्स से बचाव की जानकारी नारों के माध्यम से दी गई। तत्पश्चात आयोजित सेमिनार में डॉक्टर रवि रंजन द्वारा टेंप्लेट के माध्यम से एचआईवी/एड्स से संबंधित विस्तृत जानकारी दी गई और बताया कि एचआईवी/एड्स की सही एवं पूर्ण जानकारी ही इससे बचाव करती है।

- Advertisement -
KhabriChacha.in

वही डॉक्टर शोभा रानी द्वारा मां से बच्चों में होने वाले एचआईवी के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी गई। सिविल सर्जन ने कहा कि एचआईवी का जन-जन तक प्रचार प्रसार करके भारत को एचआईवी संक्रमण से बचाया जा सकता है।

डीपीएम अनवर आलम ने कहा कि एचआईवी फैलने से रोकने के लिए सुरक्षा एवं जानकारी जरूरी है। इस अवसर पर शांता नर्सिंग कॉलेज की प्राचार्य आरसी अली खान, अजीत कुमार शर्मा, राकेश कुमार राय, अंजनी कुमारी, संतोष कुमार सिंह, अहाना, संतोष कुमार, कविता चंद्रा, ओम प्रकाश कुमार, के पी वर्मा, दीपक कुमार पाठक, सदर अस्पताल के स्वास्थ्य कर्मी एवं नर्सिंग होम की एएनएम तथा जीएनएम की छात्राएं उपस्थित रही।

Share this Article

You cannot copy content of this page