जदयू नेताओं ने महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री की मनाई जयंती

1 Min Read
- विज्ञापन-

औरंगाबाद। शहर के दानी बिगहा स्थित जदयू जिला कार्यालय में बुधवार की शाम रफीगंज के पूर्व विधायक सह जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष सह जिलाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह की अध्यक्षता में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 155 वीं एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयन्ती मनाई गई।

- Advertisement -
Ad image

इस अवसर पर पार्टी नेताओं द्वारा उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्वों पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए उनके पद चिन्हों पर चलने का दृढ़ता पूर्वक संकल्प लिया गया। आयोजित समारोह को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष ने कहा कि बापू के सिद्धांतों को सही अर्थों में धरातल पर उतारने के लिए सर्वमान्य नेता नितीश कुमार के प्रखर नेत्तृत्व एवं मार्गदर्शन में निरंतर सक्रिय है।

वहीं, जदयू जिला के मुख्य प्रवक्ता औरंगाबाद राजीव रंजन सिंह उर्फ राजा बाबू ने बताया कि बापू के दृष्टि में सामाजिक पाप सदृश मद्यपान, अश्पृश्यता, दहेज प्रथा, बाल-विवाह जैसी सामाजिक कुरीतियों के उन्मूलन के लिए जदयू पूर्णतः प्रतिबद्ध है।

- Advertisement -
KhabriChacha.in
Share this Article

You cannot copy content of this page