जीविका ने गोह में रोजगार सह मार्गदर्शन मेला का किया आयोजन

3 Min Read
- विज्ञापन-

कुमार रंजीत गोह

- Advertisement -
Ad image

औरंगाबाद (बिहार)जीविका ने दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना के तहत गुरुवार को गोह प्रखंड मुख्यालय स्थित गांधी मैदान में प्रखंड स्तरीय रोजगार सह स्वरोजगार परामर्श मेला का आयोजन किया गया है।

इस मेला का शुभारंभ बीडीओ राजेश कुमार दिनकर, निर्देशक आर सेटी राजकुमार सिंह, सूक्ष्म वित्त प्रबंधक पंचम कुमार दांगी, रोजगार प्रबंधक दिलीप कुमार गुप्ता प्रखंड परियोजना प्रबंधक राज कपूर रमन , सीएचसी चिकित्सक डॉ रणविजय कुमार सिंह, गोह पंचायत प्रतिनिधि राजू वर्मा सामुदायिक समन्वयक शबनम खातून ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता बीपीएम राज कपूर रमन व संचालन क्षेत्रीय समन्वयक लक्ष्मी बाला कृष्ण ने किया। इस मेला में आए मुख्य अतिथियों को स्वागत गायन के साथ अंगवस्त्र एवं महात्मा बुद्ध की प्रतिमा भेंट कर सम्मानित किया।

- Advertisement -
KhabriChacha.in

युवाओं एवं युवतियों को संबोधित करते हुए बीडीओ राजेश कुमार दिनकर ने कहा कि इस रोजगार सह स्वरोजगार परामर्श मेला का लाभ अधिक से अधिक लोगों को लेना चाहिए। साथ ही उन्होंने जीविका के माध्यम से जिले में चलाए जा रहे इस कार्यक्रम को सराहना की है। दीनदयाल उपाध्याय कौशल योजना के तहत इस मेल में एस आईएस सिक्योरिटी,वेल्सपम इंडिया,नव भारत फर्टिलाइजर्स लिमिटेड, एसएफसी सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड, लेस कार्ट, ईकॉम एक्सप्रेस , रिलायंस स्टोर , वीए आरसी सिक्योरिटी सॉल्यूशन , एलएटी और टाटा कंस्ट्रक्शन, निर्मला अपार्टमेंट एजेंसी सीधे नियोजन के साथ युवाओं को प्रशिक्षण से नियोजन हेतु मोनेशा फाउंडेशन

इंफोवेली एजुकेशन एंड रिसर्च प्राइवेट लिमिटेड सहित युवाओं को स्वरोजगार के लिए पीएनबी ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान औरंगाबाद बिहार कौशल विकास योजना के तहत 398 युवाओं ने निबंधन किया है। जिसमें 62 युवाओं को नियोजन पत्र दिया गया है। रोजगार प्रबंधक दिलीप कुमार गुप्ता ने बताया कि 18 से 40 वर्ष के बीच के युवाओं को योगदान देनी है।

कम से कम आठवीं पास युवाओं को अपना आधार कार्ड एवं शैक्षणिक योग्यता के प्रमाण पत्र की छायाप्रति के साथ रोजगार मेला में आवेदन दिया है। इस मौके पर एएसआई विकाऊं राम,जीविका कर्मी एलएचएस संजीव कुमार बीआरपी आशीष कुमार धर्मेंद्र कुमार पिंटू कुमार प्रियंका कुमारी अस्मिता कुमारी संगीता कुमारी ममता कुमारी पूजा कुमारी अंजू कुमारी अनुराधा कुमारी रीना देवी शारदा देवी उर्मिला देवी सुरेश कुमार मनीष कुमार गौरिश कुमार संतोष कुमार रविकांत कुमार अंजू कुमारी रेणु कुमारी सरोज कुमार पप्पू कुमार सिंह राज कुमार दिलीप कुमार कुमार वीणा कुमारी सरिता कुमारी लीलावती कुमारी कविता कुमारी रानी कुमारी रिचा कुमारी सुमन कुमारी सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।

Share this Article
Leave a comment

Leave a Reply

You cannot copy content of this page