औरंगाबाद। सभ्य समाज मे विपत्ति के वक्त एक दूसरे की सहायता करने की परंपरा प्राचीन काल से रही है। इन दिनों इसका बखूबी निर्वाहन औरंगाबाद के लोगों द्वारा किया जा रहा है.जिले के एक समाजसेवी के प्राणों की रक्षा के लिए जिलेवासी बढ़ चढ़कर मदद करने में जुटे हैं. हर व्यक्ति अपने सामर्थ्य के अनुसार आर्थिक मदद कर रहा है.
दरअसल जम्होर थाना क्षेत्र के बरौली गांव निवासी रामनाथ सिंह के पुत्र व समाजसेवी अंजनी कुमार इन दिनों नर्वस सिस्टम ब्रेकडाउन समस्या से जूझ रहे हैं. इस बीमारी के कारण उनके न्यूरॉन्स टूट रहे हैं. ऐसी भीषण समस्या में वह पिछले एक सप्ताह से दिल्ली के सर गंगा राम हॉस्पिटल के आईसीयू में भर्ती हैं.
ऐसे में उनके इलाज के लिए जिले के तमाम युवा सोशल मीडिया के माध्यम से कैंपेन चलाकर अंजनी के मदद के लिए लोगों को प्रेरित कर रहे हैं. युवा समाजसेवी निलोतम कुमार एवं धीरज सिंह सचदेवा ने बताया कि अभी तक लगभग चार लाख रुपये से अधिक की सहायता राशि मदद के तौर पर लोगों ने पहुंचाई है. सैकड़ों लोग मदद के लिए आगे आये हैं.
इलाज में करीब 30 लाख रुपये की जरूरत है.अधिक से अधिक लोगों से जुड़कर सहायता की मांग की जा रही है. शिक्षक सुबोध पांडेय व अभियंता धीरज कुमार वत्स ने कहा कि हम सभी पीड़ित के साथ खड़े है.इधर अंजनी को सहयोग करने वाले लोगों की तादाद लगातार बढ़ रही है.
सहयोग करने वाले सभी जिले वासियों का कहना है कि बस जल्द से जल्द पीड़ित स्वस्थ होकर लौटे.ईश्वर से यही कामना है. गौरतलब हो कि पीड़ित युवक समाजसेवा के प्रति समर्पित रहता है.पूरे कोरोना काल मे उन्होंने लोगों की सेवा की थी.