जिला महोत्सव में उल्लेखनीय उपलब्धियों से मान सम्मान बढ़ाने वाले किए जाएंगे सम्मानित 

4 Min Read
- विज्ञापन-

एकता मार्च,संगोष्ठी व रंगारंग कार्यक्रम का भी होगा आयोजन 

- Advertisement -
Ad image

औरंगाबाद।जिला महोत्सव -2025 में उल्लेखनीय उपलब्धि से जिला का मान सम्मान बढ़ाने वाले किये जायेंगे सम्मानित।इस अवसर पर एकता मार्च, संगोष्ठी और रंगारंग कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे नेताजी सुभाषचंद्र बोस की प्रतिमा लगाने की उक्त मांग जनेश्वर विकास केंद्र एवं जन विकास परिषद की हुई संयुक्त बैठक में किया गया.बैठक अधिवक्ता संघ भवन में जनेश्वर विकास केंद्र के अध्यक्ष रामजी सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई।

सचिव सिद्धेश्वर विद्यार्थी ने बताया कि नेता जी सुभाषचन्द्र बोस औरंगाबाद आये थे और नमक कानून तोड़कर विहार में नमक सत्याग्रह की शुरुआत की थी.यही कारण है कि औरंगाबाद जिला का गठन उनके जन्मदिन 23 जनवरी 1973 को किया गया था।परन्तु दुखद पहलू यह है कि बार बार लिखित और मौखिक मांग करने पर भी अभी तक जिला मुख्यालय में उनकी प्रतिमा नहीं लग पाती है ।

- Advertisement -
KhabriChacha.in

प्रस्ताव पारित कर जिला पदाधिकारी और कार्यपालक पदाधिकारी औरंगाबाद से यथाशीघ्र सुभाषचन्द्र बोस की प्रतिमा लगाने की मांग की गयी । पूर्व की तरह जिला महोत्सव के अन्तर्गत जिला स्थापना दिवस समारोह एवं नेता जी सुभाषचन्द्र बोस जयंती समारोह पूर्वक आयोजित करने का निर्णय लिया गया। इसके तहत 23 जनवरी को 10 बजे महाराणा प्रताप प्रतिमा स्थल से राजनारायण सिंह प्रतिमा स्थल तक एकता मार्च निकाला जायेगा ।

इसमें जिले की जागरुक जनता, जनप्रतिनिधियों , पत्रकारों, बुद्धिजीवियों और छात्र छात्राओं को आमंत्रित किया गया है ।इस रास्ते पर आने वाले सभी महापुरुषों के प्रतिमा पर माल्यार्पण करने का निर्णय लिया गया है। इसके बाद अधिवक्ता संघ सभागार में मंचीय कार्यक्रम की शुरुआत किया जायेगा । सर्व प्रथम मुख्य अतिथि द्बारा जिला का नक्शा एवं नेताजी सुभाष चन्द्र बोस के चित्र पर माल्यार्पण कर समारोह का उद्घाटन करेंगे।

तत्पश्चात बावन साल: जिला का हाल तथा स्वतंत्रता आंदोलन में नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की भूमिका विषय पर संगोष्ठी आयोजित किया गया है । इसमें जिला के विकास की दिशा देने वाले विशेषज्ञों को आमंत्रित किया गया है । साथ ही नेता जी सुभाषचन्द्र पर विषय गत बात रखने हेतु इतिहासकारों को भी आमंत्रित किया गया है । इसके बाद उल्लेखनीय उपलब्धि से जिला का मान सम्मान बढ़ाने वाले और कारगिल युद्ध के शहीदों के परिजनों को सम्मानित किया

जाएगा । उचित पात्रों के चयन हेतु कि उप समितियों का गठन किया गया है । सभी उप समितियों 21 को 5 बजे आयोजित बैठक में अपना अपना प्रतिवेदन देंगे ।सायंम् को जिले के नामचीन कलाकारों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए जायेंगे।बैठक में डा सुमन लता, प्रो संजीव रंजन, वीरेंद्र कुमार सिंह, अशोक कुमार सिंह, प्रमोद कुमार

सिंह,आदित्य श्रीवास्तव, उज्जवल रंजन, लालदेव प्रसाद, वीरेंद्र प्रसाद, प्रो राजेंद्र प्रसाद सिंह, प्रो दिनेश प्रसाद, ज्योतिष विद शिवनारायण सिंह, समाजसेवी सुरेंद्र सिंह, शिक्षक बिनोद मालाकार, कवि लवकुश प्रसाद सिंह, अशोक कुमार सिंह, संजय सिंह ,युवा ज्योतिष विद ओमप्रकाश पाठक,अरुण कुमार सिंह मौजूद रहें.

Share this Article

You cannot copy content of this page