जिला पदाधिकारी गया डॉक्टर त्यागराजन एसएम नें पर्यवेक्षक गृह गया का किया निरीक्षण  

4 Min Read
- विज्ञापन-

 

- Advertisement -
Ad image

 

गया जिला पदाधिकारी ने पर्यवेक्षक गृह गया का  निरीक्षण के क्रम में प्रभारी अधीक्षक द्वारा बताया गया की 8 से 10 एस ए आर के मामले लंबित हैं, जिसपर जिला पदाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि प्रत्येक दिन इसकी समीक्षा कर प्रावधान के अनुसार निष्पादन करना सुनिश्चित करेंगे।

- Advertisement -
KhabriChacha.in

शिक्षक के पदस्थापन की समीक्षा में जिला पदाधिकारी ने निर्देश दिया कि दो अतिरिक्त शिक्षक की प्रतिनियुक्त करना सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देश दिया कि जितने भी होमगार्ड यहां प्रतिनियुक्त हैं वे दिन एवं रात के समय पूरे परिसर की गस्ती करना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही प्रभारी अधीक्षक को इस कार्य का अनुश्रवण करने का निर्देश दिया गया। निरीक्षण के क्रम में सीसीटीवी कैमरे के बारे में जानकारी प्राप्त की गई, जिसमें जिलाधिकारी द्वारा स्पष्ट निर्देश दिया गया कि

सभी कैमरे को चालू हालत में रखें, यदि कोई कैमरा खराब स्थिति में है उसे यथाशीघ्र मरम्मत करना सुनिश्चित करेंगे। प्रभारी अधीक्षक द्वारा अतिरिक्त होमगार्ड हेतु अनुरोध किया गया, जिसपर जिलाधिकारी ने डीएसपी होमगार्ड को अतिरिक्त होमगार्ड उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने वहां प्रतिनियुक्ति पदाधिकारी एवं कर्मियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि बच्चों की सतत

निगरानी की जाए कि बच्चे आपस में मारपीट ना करें। साथ ही बच्चों को प्रत्येक दिन शारीरिक व्यायाम पर लगातार निगरानी करने का निर्देश दिया।

इसके उपरांत अनुमंडल कार्यालय, टेकारी के सभागार में निर्बाध बिजली आपूर्ति के संबध में बैठक किया गया। समीक्षा के क्रम में यह ज्ञात हुआ कि कई पी0एस0एस0 ओभर लोडेड है, पर्याप्त अवधि बिजली की आपूर्ति नहीं हो पा रही है तथा लगातार 4-6 घण्टे भी बिजली की आपूर्ति नहीं हो पा रही है, जिससे काफी किसानों को रोपणी के समय कठिनाई सामना करना पड़ रहा है।

जिलाधिकारी ने अधीक्षण अभियंता एवं बिजली के अभियंतागण के साथ समीक्षा के क्रम में कृषि फीटर संरचना निर्माण में तेजी लाना, तत्काल इस वर्ष के लिए कुछ चिन्ह्ति पी0एस0एस0 के क्षमताबर्द्धन करना, कुछ पी0एस0एस0 के बिजली आपूर्ति को बंटवारा करना, कुछ पी0एस0एस0 को अलग अलग करने की आवश्यता है तथा रोस्टर बनाकर लगातार कुछ घण्टे बिजली आपूर्ति का समय निर्धारित कर क्षेत्रवार इसकी प्रचार करने का निर्देश दिया गया।

बैठक में बताया गया की अगले वर्ष से उत्तर कोयल नहर के पईन को रिनोवेशन तथा वितरण प्रणाली के भू-अर्जन कार्य कराया जा रहा है तथा अगले साल से उत्तर कोयल नहर से गुरूआ, गुरारू एवं परैया प्रखण्ड में सिंचाई की साधन की सुविधा दी जाएगी। तत्काल प्रणाली के माध्यम से उच्च स्तरीय नहर प्रणाली से सिंचाई एवं वितरण प्रणाली से सिंचाई की व्यवस्था की गई है। जिसके पानी 60 से 70 प्रतिशत की क्षमता तक वर्तमान में पहुंच रहा है।

टिकारी एवं कोंच में इसकी रोपणी की स्थिति अच्छी है एवं जिला कृषि पदाधिकारी के साथ अन्य क्षेत्रों की समस्या की जानकारी ली गई तथा अन्य नहर प्रणाली एवं बिजली की व्यवस्था सुधार करने के लिए जिलाधिकारी द्वारा बिजली विभाग के अभियंता एवं नहर प्रणाली के अभियंता को निदेश दिया गया।

Share this Article

You cannot copy content of this page