जिला पदाधिकारी के अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग की मासिक समीक्षात्मक बैठक आयोजित

4 Min Read
- विज्ञापन-

         कहां जनहित के लिए पैसों की नहीं है कमी

- Advertisement -
Ad image

राजेश मिश्रा 

 औरंगाबाद।जिले में मंगलवार को योजना भवन के सभागार में स्वास्थ्य विभाग की मासिक समीक्षा बैठक जिला पदाधिकारी श्रीकांत शास्त्री की अध्यक्षता में आहूत की गयी. उक्त आशय की जानकारी देते हुए डीपीएम मो. अनवर आलम द्वारा दी गयी।इस क्रम में जिला पदाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग के सभी अधिकारियों को निदेशित करते हुए कहा कि कल्याणकारी सरकार विभिन्न स्वास्थ्य सुविधाओं को देने के लिए प्रतिबद्ध है।

- Advertisement -
KhabriChacha.in

जनहित के लिए पैसों की कोई कमी नहीं है. उपलब्ध संसाधनों का बेहतर उपयोग करते हुए गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सुविधायें जिला वासियों को उपलब्ध कराई जाए. अस्पताल में आने वाले रोगियों एवं उनके साथ आने वाले परिवारजन को ध्यान में रखते हुए सुविधाओं की व्यवस्था की जाए. सदर अस्पताल से लेकर हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर तक न सिर्फ सुविधाओं का विस्तारीकरण की किया जाए बल्कि प्रदत्त सुविधाओं की गुणवत्ता सुनिश्चित की जाए।

स्वास्थ्य विभाग के सभी अस्पताल एवं स्वास्थ्य प्रबंधकों को जिला पदाधिकारी द्वारा मंगलवार की बैठक में यह निर्देशित किया गया कि सभी संस्थान में साफ सफाई का कार्य पूर्वाह्न आठ बजे से पहले संपन्न कर लिया जाए तथा ससमय ओपीडी का कार्य प्रारंभ कराने का कार्य किया जाय।

उपाधीक्षक एवं सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को निर्देशित किया गया कि वार्ड की सफाई, बेडशीट, खान पान, जनरेटर, सुरक्षा गार्ड इत्यादि से संबंधित आउटसोर्सिंग सेवा प्रदाताओं के कार्यों की निगरानी किया जाए।स्वास्थ्य संस्थानों में प्रत्येक माह नवीं एवं इक्कीसवीं तारीख को आयोजित होने वाले प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस के संबंध में जिला पदाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि प्रसव पूर्व देखभाल के लिए आने वाली गर्भवती महिलाओं को रिफ्रेशमेंट देने का कार्य जरूर किया जाए।

उस दिन सभी संस्थानों में बैठने की विशेष व्यवस्था तथा अलग से पानी की व्यवस्था किया जाए।सदर अस्पताल के चिकित्सकों द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा के क्रम में यह निर्देशित किया गया कि चिकित्सकों से रोस्टर के आधार पर ड्यूटी कराई जाए. साथ ही उपाधीक्षक सदर अस्पताल औरंगाबाद को निर्देशित किया गया कि ओपीडी इमरजेंसी सहित सभी यूनिट को गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सेवा देने हेतु तत्पर रखा जाए और इसके लिए आवश्यक दवा एवं उपकरणों की व्यवस्था सुदृढ़ की जाए।

इसी के साथ-साथ संस्थानों में प्रसव, ऑपरेशन, डायग्नोस्टिक सेवाओं एवं राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों को प्रभावी रूप से क्रियान्वयन कराने का निर्देश दिया गया।बिहार मेडिकल इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड पटना के अभियंता को यह निर्देश दिया गया कि आकांक्षी प्रखंडों के स्वास्थ्य संस्थानों के सुदृढ़ीकरण हेतु आवश्यक प्राक्कलन उपलब्ध कराया जाए. खनन क्षेत्र से संबंधित प्रखंडों के स्वास्थ्य संस्थानों को सुदृढ़ीकरण हेतु भी अलग से प्राक्कलन उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया।

बैठक में सिविल सर्जन डॉ रवि भूषण श्रीवास्तव, अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी किशोर कुमार, जिला संचारी एवं गैर संचारी रोग पदाधिकारी डॉ रवि रंजन सहित सभी उपाधीक्षक, सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, सभी स्वास्थ्य एवं अस्पताल प्रबंधक एवं जिला स्वास्थ्य समिति औरंगाबाद के पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित रहे।

Share this Article
Leave a comment

Leave a Reply

You cannot copy content of this page