जिला पदाधिकारी नें काराकाट-35 संसदीय क्षेत्र की तैयारीयों के प्रगति का लिया जायजा

3 Min Read
- विज्ञापन-

चुनाव संबंधित समस्या होने पर टोल फ्री नंबर18003451631करें शिकायत

- Advertisement -
Ad image

औरंगाबाद जिले में बुधवार को समाहरणालय के सभा कक्ष में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी औरंगाबाद श्री श्रीकांत शास्त्री के द्वारा लोकसभा आम निर्वाचन- 2024 काराकाट-35 संसदीय क्षेत्र की तैयारी से संबंधित गठित सभी नोडल पदाधिकारी, वरीय पदाधिकारी सहायक निर्वाची पदाधिकारी के साथ कोषांग से संबंधित कार्यों की समीक्षा की गई तथा अद्यतन प्रगति का जायजा लिया।

जिला पदाधिकारी के द्वारा तीनों विधानसभा के सहायक निर्वाची पदाधिकारी को मतदाता पर्ची सभी मतदाता को उपलब्ध कराने पर चर्चा किया गया। जिला पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि मतदाता पर्ची उन्हीं मतदाता को देना है जो लोग घर में उपलब्ध हैं।

- Advertisement -
KhabriChacha.in

कितने मतदाता को मतदाता पर्ची उपलब्ध कराया गया है इसका आंकड़ा भी अपडेट करने को कहा गया। साथ ही साथ तीनों विधानसभा के सहायक निर्वाची पदाधिकारी से सभी बुथों पर पेयजल उपलब्धता के बारे में जायजा लिया एवं निर्देश दिया गया कि जिन बुथों पर चापकाल की मरम्मती एवं नये चापकाल की आवश्यकता है वहां यथाशीघ्र जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं कार्यपालक अभियंता पीएचडी के द्वारा करवाने का निर्देश दिया गया।

मतपत्र एवं डाक मत पत्र कोषांग के नोडल पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि काराकाट-35 संसदीय क्षेत्र मेॅ 85+ उम्र वाले कुल-64 मतदाता हैं एवं पीडब्लुडी मतदाता की कुल संख्या 27 है। होम वोटिंग 23 मई और 24 मई को करा दी जाएगी। तथा जिला पदाधिकारी के द्वारा पोल्ड पोस्टल बैलट स्ट्रांग रूम में रखने एवं संबंधित लोकसभा में भेजने की तैयारी के बारे में जानकारी लिया गया।

नियंत्रण कक्ष कोषांग के नोडल पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि जिला नियंत्रण कक्ष का संचालन 24×7 हो रहा है। जिसका टोल फ्री नंबर-18003451631 इस टोल फ्री नबर पर चुनाव संबंधी किसी भी समस्या / जानकारी एवं शिकायत हेतू (24X7) संपर्क किया जा सकता है।

इसके अतिरिक्त अन्य कोषांगों के भी बारी-बारी से समीक्षा किया गया और संबंधित नोडल पाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।

उन्होंने कहा कि लोकसभा निर्वाचन के सुचारू रूप से संचालन हेतु सभी कोषांगों के लिए वरीय नोडल पदाधिकारी एवं नोडल पदाधिकारी निर्धारित दायित्वों का भली-भाँति निर्वहन करें। निर्देश दिया गया कि अपने-अपने कोषांग के कार्यों को ससमय पूर्ण कर ले ताकि आगे कोई कठिनाई न हो और हम लोग चुनाव को सफल पूर्वक करा सके।

उक्त बैठक मैं अपर समाहर्ता श्री ललित रंजन भूषण, उप विकास आयुक्त श्री अभयेंद्र मोहन सिंह, अपर समाहर्ता सह जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी श्री जय प्रकाश नारायण , उप निर्वाचन पदाधिकारी मोहम्मद गजाली,जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला भूर्जन पदाधिकारी ,सभी कोषांगों के नोडल पदाधिकारी, तथा जिला स्तरीय अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

Share this Article

You cannot copy content of this page