औरंगाबाद जिला पदाधिकारी शास्त्री की अध्यक्षता में तकनीकी विभागों का समीक्षात्मक बैठक आहूत की गई।
समीक्षा के क्रम में जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा संबंधित कार्यकारी एजेंसी को कार्यपालक अभियंता, एल० ए० ई० ओ०/ कार्यपालक अभियंता, भवन प्रमंडल, औरंगाबाद द्वारा निर्माण कराए जा रहे पंचायत सरकार भवन को यथाशीघ्र पूर्ण कराने एवं विशेष केन्द्रीय सहायता योजना अन्तर्गत निर्माण कराए जा रहे आँगनवाड़ी केन्द्र भवन को डी० पी० ओ०, आई०सी०डी०एस०, औरंगाबाद को समय-समय पर साईट विजिटिंग कर मॉनिटरिंग करने हेतु निदेश दिया गया।
इसके साथ ही बिहार महादलित विकास मिशन अन्तर्गत कार्यान्वित योजनाओं में से ऐसी योजना जहां भूमि संबंधी समस्या हो उसके निराकरण हेतु संबंधित अंचल अधिकारी से समन्वय स्थापित करते हुए सीमांकन कार्य कराने हेतु निदेश दिया गया।
जिला कल्याण पदाधिकारी, औरंगाबाद को 520 आसनवाले कल्याण छात्रावास को यथाशीघ्र हस्तांतरण की प्रक्रिया को पूर्ण कराने हेतु निदेशित किया गया। विभिन्न कार्यकारी एजेंसियों द्वारा कार्यान्वित योजनाओं को पूर्ण कराने हेतु निदेश दिया गया तथा पूर्ण कराए गए योजनाओं मे उपयोग किए गए राशि का यथाशीघ्र उपयोगिता प्रमाण-पत्र उपलब्ध कराने हेतु निदेशित किया गया।
कार्यपलाक अभियंता, विद्युत आपूर्ति प्रमंडल, औरंगाबाद एवं दाउदनगर को पी० एम० सूर्य घर, मुफ्त बिजली योजना के सफलतापूर्वक क्रियान्वयन हेतु बेहतर प्रयास करने का निदेश दिया गया। कार्यपालक अभियंता, पी० एच० ई० डी० औरंगाबाद को जिले के सभी वार्डों में नियमित जलापूर्ति सुनिश्चित करने का निदेश दिया गया।
कार्यपालक अभियंता, राष्ट्रीय उच्च पथ प्रमंडल, औरंगाबाद, कार्यपालक अभियंता, पथ निर्माण विभाग, औरंगाबाद एवं कार्यपालक अभियंता, ग्रामीण कार्य विभाग, कार्य प्रमंडल, औरंगाबाद एवं दाउदनगर को नियमित रूप से सड़को को मरम्मती कराने हेतु निदेश दिया गया।
बैठक में उपस्थितिः-
जिला पंचायत राज पदाधिकारी/खनिज विकास पदाधिकारी/जिला योजना पदाधिकारी/ कार्यपालक अभियंता, समग्र शिक्षा अभियान / जिला कल्याण पदाधिकारी / सहायक निदेशक, बाल संरक्षण ईकाई/कार्यपालक अभियंता, स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन, कार्य प्रमंडल/कार्यपालक अभियंता, भवन प्रमंडल, सहायक अभियंता, ग्रामीण कार्य विभाग, कार्य प्रमंडल, औरंगाबाद/कार्यपालक अभियंता, ग्रामीण कार्य विभाग, कार्य प्रमंडल, दाउदनगर / कार्यपालक अभियंता, पी०एच०ई०डी०/ कार्यपालक अभियंता, पथ
निर्माण विभाग, पथ प्रमंडल/ सहायक अभियंता, राष्टीय उच्च पथ प्रमंडल/ कार्यपालक अभियंता, विद्युत आपूर्ति प्रमंडल, सहायक अभियंता, पी०एच०ई०डी०/ कार्यपालक अभियंता, विद्युत प्रमंडल आपूर्ति, दाउदनगर कार्यपालक अभियंता, सिंचाई प्रमंडल, दाउदनगर / कार्यपालक अभियंता, उतर कोयल नहर प्रमंडल, अम्बा / कार्यपालक अभियंता, बटाने शीर्ष, अम्बा / प्राचार्य, आई० टी० आई०/कनीय अभियंता, उपस्थित रहे।