जिला पदाधिकारी श्रीकांत शास्त्री ने बारुण प्रखंड सह अंचल कार्यालय का किया निरीक्षण दिए आवश्यक निर्देश 

1 Min Read
- विज्ञापन-

औरंगाबाद।जिले में बुधवार को जिला पदाधिकारी, श्रीकान्त शास्त्री द्वारा बारुण प्रखंड सह अंचल कार्यालय का निरीक्षण कर अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के साथ समीक्षा बैठक किए।

- Advertisement -
Ad image

जिला पदाधिकारी द्वारा प्रखंड के पंचायत में चल रहे विकास योजना की जांच किया गया। बैठक में जनप्रतिनिधियों ने अपने क्षेत्र के समस्याएं रखी। डीएम ने सभी शिकायतों को नोट करते हुए संबंधित पदाधिकारी को इसका समाधान करने का निर्देश दिये।

इसके अतिरिक्त मनरेगा, आवास योजना, दाखिल खारिज, राशन कार्ड कार्ड, नल जल सहीत अन्य कल्याणकारी योजनाओं का समीक्षा करते हुए यथाशीघ्र समाधान करने का निर्देश संबंधित पदाधिकारी को दिए। साथ ही साथ जिला पदाधिकारी द्वारा मनरेगा पर जोर देते हुए मनरेगा मजदूरों को कैंप लगाकर मनरेगा कार्ड बनाने का निर्देश दिए।

- Advertisement -
KhabriChacha.in

इसके अतिरिक्त ज़िला पदाधिकारी ने कहा कि सरकार के स्तर से आम जनमानस एवं जन सरोकार से जुड़ी हुई कई योजनाएं को अंतिम लोगों तक पहुंचाने हेतु लगातार काम कर रही है। सभी विभाग अपने कार्यों को पूरी तत्परता से करें।

समीक्षा बैठक में प्रखंड प्रमुख प्रखंड स्तरीय सभी जनप्रतिनिधि इसके अतिरिक्त प्रखंड स्तरीय सभी अधिकारी मौजूद रहे।

Share this Article

You cannot copy content of this page