औरंगाबाद।जिले में शनिवार को जिला पदाधिकारी,श्री श्रीकांत शास्त्री द्वारा समाहरणालय सभा कक्ष में सभी विभागों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
इस दौरान जिला पदाधिकारी द्वारा सभी विभागों के विभागाध्यक्षों को उनके विभाग अंतर्गत क्रियान्वित महत्वपूर्ण योजनाओं की संक्षिप्त एवं सटीक जानकारी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया ताकि सभी विभागों का समेकित प्रतिवेदन तैयार किया जा सके।
इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, जिला परिवहन पदाधिकारी, सिविल सर्जन, डीसीएलआर श्वेताँक लाल, वरीय उप समाहर्ता कृष्ण कुमार, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला योजना पदाधिकारी, श्रम अधीक्षक, महाप्रबंधक उद्योग विभाग, जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी, डीपीओ आईसीडीएस एवं अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित रहे।