चिकित्सक व अस्पताल कर्मी अपने निर्धारित ड्यूटी पर पाए गए उपस्थित
औरंगाबाद।जिले में सोमवार को जिला पदाधिकारी श्रीकांत शास्त्री के द्वारा सदर अस्पताल औरंगाबाद का नवनिर्मित मॉडल अस्पताल भवन का निरीक्षण किया गया सर्वप्रथम कीचेन एवं सीएसएसडी भवन का भ्रमण कर जल्द से जल्द कार्य पूर्ण करने का आदेश दिया गया ,नए ओपीडी भवन एवं मातृ शिशु इकाई का कार्य को भी जल्द से जल्द पूर्ण करने का आदेश दिया गया
साथ ही निर्देशित किया गया कि भवन में छोटी -छोटी कमियाँ यथा सभी भवन में पानी की सप्लाई पंखा एवं बिजली की समुचित व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए जल्द से जल्द पूर्ण करा लिया जाए।सदर अस्पताल औरंगाबाद के इमरजेंसी ,ओपीडी भवन , प्रसव वार्ड ,बालचिकित्सा इकाई ,डेंगू वार्ड, जनरल वार्ड का निरीक्षण किया गया जिसमें सभी चिकित्सक एवं अस्पताल कर्मी अपने निर्धारित ड्यूटी में उपस्थित पाये गये तथा साफ़-सफ़ाई संतोषजनक पाया।
बाल चिकित्सा इकाई के निकट ख़राब पड़े पाइप एवं नशामुक्ति के समीप टूटे पड़े रोड की मरम्मत कराने का आदेश अस्पताल प्रबंधन को दिया गया ।सदर अस्पताल औरंगाबाद में ओपीडी मरीज़ों की अप्रत्याशित भीड़ एवं उनके समस्याओं को देखते हुए तत्काल नव निर्मित सीएसएसडी किचन भवन को ओपीडी में कार्य लेने हेतु निर्देशित किया गया एवं नवनिर्मित भवन के कार्यरत संयोजक को पानी की सप्लाई को चालू कर एक सप्ताह के अंदर कार्य को पूर्ण करने का आदेश दिया गया।