जिला पदाधिकारी श्रीकांत शास्त्री नें स्वच्छता संकल्प रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना 

2 Min Read
- विज्ञापन-

औरंगाबाद।जिले में मंगलवार को स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण)/लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान द्वितीय चरण अन्तर्गत राष्ट्रव्यापी स्वच्छता ही सेवा-2024 अभियान का शुभारंभ जिला पदाधिकारी एवं उप विकास आयुक्त, औरंगाबाद के द्वारा समाहारणालय परिसर में स्वच्छता संकल्प रथ को हरी झंडी दिखाकर किया गया।

- Advertisement -
Ad image

गौरतलब हो कि पूर्व वर्षो की तरह इस वर्ष भी यह अभियान 17 सितम्बर 2024 से 02 अक्टूबर 2024 तक जिला के सभी ग्राम पंचायतों में संचालित की जाएगी। इस वर्ष का मुख्य विषय“स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता है। इस अभियान के तहत स्वच्छत भारत मिशन के स्थापना के 10 वर्ष पूर्ण होने पर स्वच्छ भारत मिशन अन्तर्गत कराये गए विभिन्न आयोजनों/कार्यक्रमों के फलस्वरूप स्वच्छता के क्षेत्र में आये बदलाव एवं उपलब्धियों को उत्सव के रूप में मनाया जाना है।

जिसके अन्तर्गत गाँवों को मॉडल गाँव बनाने हेतु विभिन्न घटकों के लिए जन जागरूकता कार्यक्रम, गाँव में सार्वजनिक स्थल पर साफ-सफाई अभियान, स्वच्छता कर्मियों के लिए स्वास्थ्य सुरक्षा शिविर, दिवाल चित्रण, स्वच्छता चैपाल, जीविका आधारित स्वच्छता संवाद, एक दीया स्वच्छता के नाम, तीन दिन एक गाँव अभियान, स्कूल/कॉलेज आधारित गतिविधियाँ इत्यादि का संचालन किया जाना है।

- Advertisement -
KhabriChacha.in

इस अवसर पर जिला पंचायत राज पदाधिकरी, निदेशक, डीआरडीए, औरंगाबाद, जिला समन्वयक, जिला एवं प्रखंड स्तरीय अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित हुए।

Share this Article

You cannot copy content of this page