औरंगाबाद। गोकुल सेना के द्वारा बुधवार को जिला सहकारिता पदाधिकारी का घेराव जिला सहकारिता कार्यालय में किया गया। बुधवार की शाम सात बजकर तैतीस मिनट पर जानकारी देते हुए गोकुल सेना के अध्यक्ष संजीव नारायण सिंह ने बताया कि हजारों योग्य किसान जो पैक्स का सदस्य बनना चाहते हैं।
लेकिन उन्हे सदस्य नही बनाया जा रहा है। जबकि सबने ऑनलाइन किया था। सब की सुनवाई हुई सबको पूरे दिन लाइन में खड़ा करवाया गया। फिर 12 बजे रात तक नबीनगर कोऑपरेटिव बैंक में सबको बैठाए रखा गया और उन लोगों का नाम नहीं जोड़ा गया और उनको सदस्य नहीं बनाया गया।
करोड़ों रुपया लेकर जिला सहकारिता पदाधिकारी और ए आर ने नए सदस्यों को नहीं बनने दिया। इसके खिलाफ बुधवार को गोकुल सेना ने यह प्रदर्शन की है। जिलाधिकारी से मांग करते हैं कि ऐसे जिला सहकारिता पदाधिकारी के जो भ्रष्टाचार में लिप्त है उनकी संपत्ति की जांच होनी चाहिए।
इनका कहां-कहां मकान है कहां-कहां संपत्ति है इसकी जांच हो और ऐसा नहीं हुआ तो अगले 5 दिन बाद गोकुल सेना मुख्यमंत्री आवास के सामने प्रेस कांफ्रेंस करके सहकारिता पदाधिकारी के खिलाफ करेंगे। गोकुल सी इस लड़ाई को आगे बढ़ाएगी।