जिला स्तरीय मासिक अपराध की समीक्षा बैठक आयोजित

2 Min Read
- विज्ञापन-

एसपी नें मिशन @75 के अनुरूप कांडों का ससमय निष्पादन करने के दिए निर्देश

- Advertisement -
Ad image

औरंगाबाद समाहरणालय परिसर स्थित योजना भवन में एसपी स्वप्ना गौतम मेश्राम के द्वारा शनिवार को मासिक अपराध समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। इस मासिक अपराध समीक्षा बैठक में अवैध बालू चोरी पर छापेमारी करने, मिशन @75 के अनुरूप कांडों का ससमय निष्पादन करने, क्षेत्र में पुलिस की सक्रियता बढ़ाने, सामुदायिक पुलिसिंग एवं महिला और बालकों से संबंधित अपराधों पर त्वरित अनुसंधान करने हेतु निर्देशित किया गया।

इसके साथ साथ एसपी ने गंभीर शीर्ष के कांड जैसे हत्या, डकैती,लूट एवं मोटरसाइकिल चोरी, गृह भेदन आदि के कांडों की समीक्षा की तथा कई निर्देश दिया।इस दौरान अपराध कर्मियों एवं वारंटियों की गिरफ्तारी पर जोर दिया गया। गस्ती वाहनों के कार्यों की समीक्षा करते हुए एसपी ने अपराधियों की धर पकड़ के लिए आवश्यक निर्देश दिए। एसपी ने सभी पुलिस कर्मियों को शराब माफिया,अवैध शराब आपूर्ति एवं उसके भंडारण करने वालों पर सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया।

- Advertisement -
KhabriChacha.in

साथ ही साथ अवैध खनन के विरुद्ध लगातार छापामारी करने का निर्देश दिया गया। इस दौरान एसपी ने अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति से संबंधित कांडों की समीक्षा की तथा उससे संबंधित कई निर्देश दिए। एसपी ने थानों में प्रतिवेदित होने वाले कांडों का अधिक से अधिक निष्पादन हेतु आदेशित तथा लंबित कांडों का प्रत्येक दिन समीक्षा करने हेतु निर्देश दिया।उन्होंने कहा कि भूमि विवाद से संबंधित मामले का निष्पादन त्वरित करने का भी निर्देश दिया।

Share this Article

You cannot copy content of this page