जिला स्तरीय विज्ञान मेले में अनुग्रह मध्य विद्यालय के दीपक को प्रथम पुरस्कार, डीपीओ एवं हेडमास्टर ने किया सम्मानित

1 Min Read
- विज्ञापन-

औरंगाबाद। जिला मुख्यालय स्थित अनुग्रह मध्य विद्यालय में राज्य कार्यालय के निर्देशानुसार वर्ग 6से8 के विज्ञान विषय के पाठ के अनुरूप सीखने के प्रतिफल पर आधारित प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग कार्यक्रम के अंतर्गत जिला स्तरीय विज्ञान मेला में औरंगाबाद प्रखंड के अनुग्रह मध्य विद्यालय का छात्र दीपक कुमार ने प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया।

- Advertisement -
Ad image

इस प्रतियोगिता में सभी प्रखंडों से एक एक उत्कृष्ट प्रोजेक्ट को प्रदर्शित किया गया था जिसका अवलोकन एवम पर्यवेक्षण जिला स्तरीय मूल्यांकन समिति ने किया। समिति ने निर्धारित मानकों के आधार पर अनुग्रह मध्य विद्यालय के वर्ग अष्टम के छात्र दीपक कुमार को प्रथम पुरस्कार प्रदान किया गया।

डीपीओ स्थापना दया शंकर सिंह ने बच्चे को पुरस्कृत कर बताया कि अनुग्रह मध्य विद्यालय में प्रधानाध्यापक उदय कुमार सिंह के नेतृत्व में बेहद प्रशंसनीय कार्य हो रहा है उसी का यह परिणाम है।

- Advertisement -
KhabriChacha.in

डीपीओ ने बताया कि यह लड़का आगामी 13 फरवरी को पटना राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने जाएगा। हेडमास्टर उदय कुमार सिंह ने बच्चे को बधाई दिया एवम कहा कि विद्यालय के सभी बच्चों का सर्वांगीण विकास कराया जा रहा है।

Share this Article

You cannot copy content of this page