जिला विधिज्ञ संघ कार्यसमिति के चुनाव में स्नेही,श्यामनंदन और पवन बने सहायक सचिव

2 Min Read
- विज्ञापन-

औरंगाबाद।जिला विधिज्ञ संघ में कार्यसमिति चुनाव 2024-26 के मतगणना के आखिरी दिन सहायक सचिव, वरिष्ठ कार्यसमिति सदस्य, कार्यसमिति सदस्य के मतगणना समाप्त हुआ,सहायक सचिव पद पर सतीश कुमार स्नेही को 388 वोट पड़े, श्यामनंदन तिवारी को 264 वोट पड़े,पवन कुमार सिंह को 250 वोट पड़े,

- Advertisement -
Ad image

अनिल कुमार सिंह को 221 वोट पड़े,संत सिंह को 219 वोट पड़े, सहायक सचिव पद पर सतीश कुमार स्नेही, श्यामनंदन तिवारी,पवन कुमार सिंह निर्वाचित घोषित किया गया, वरिष्ठ कार्यसमिति सदस्य पद पर मो अकमल हसन को 388 वोट पड़े, यमुना प्रसाद सिंह को 343 वोट पड़े, विनय कुमार मिश्रा को 307 वोट पड़े,महेश प्रसाद सिंह को 301 वोट पड़े,

मिथलेश कुमार को 273 वोट पड़े, मनोज कुमार सिंह को 217 वोट पड़े, अम्बुज कुमार सिन्हा को 205 वोट पड़े, वरिष्ठ कार्यसमिति सदस्य पद पर मो अकमल हसन, यमुना प्रसाद सिंह, विनय कुमार मिश्रा,महेश प्रसाद सिंह, मिथलेश कुमार को निर्वाचित घोषित किया गया हैं और कार्यसमिति सदस्य पद पर योगेश कुमार मिश्रा को 340 वोट पड़े, विनय द्विवेदी को 337 वोट पड़े,

- Advertisement -
KhabriChacha.in

धनश्याम ठाकुर को 322 वोट पड़े, सुरेश प्रसाद को 283 वोट पड़े, नीरज कुमार सिंह को 247 वोट पड़े , इम्तेयाज अंसारी को 241 वोट पड़े, संजय कुमार को 219 वोट पड़े, शशिभूषण कुमार को 205 वोट पड़े, साकेत कुमार को 112 वोट पड़े कार्यसमिति सदस्य में योगेश कुमार मिश्रा, विनय कुमार द्विवेदी, धनश्याम ठाकुर, सुरेश प्रसाद, नीरज कुमार सिंह, इम्तेयाज अंसारी, संजय कुमार को निर्वाचित घोषित किया गया है,

अध्यक्ष पद पर अशोक कुमार सिंह को 47 वोट पड़े थे और महासचिव में अमरेन्द्र नारायण सिंह को 52 वोट पड़े थे।

Share this Article

You cannot copy content of this page