औरंगाबाद।जिले में बुधवार को समाहरणालय के योजना भवन के सभा कक्ष में सांसद लोकसभा क्षेत्र सह-अध्यक्ष जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) औरंगाबाद की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आहूत किया गया।सर्वप्रथम जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री द्वारा सांसद को पौधा देकर स्वागत किया किया गया इसके अतिरिक्त बैठक में उपस्थित विधायक सदर आनंद शंकर सिंह, नबीनगर विधायक विजय कुमार सिंह उर्फ डब्लू सिंह, ओबरा
विधायक ऋषि कुमार यादव, कुटुंबा विधायक राजेश कुमार को भी पदाधिकारीयों के द्वारा पौधा देकर स्वागत किया गया।इस बैठक में सांसद के द्वारा जिले के विभिन्न विभागों द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न विकासात्मक कार्यों पर गहन चर्चा की गई, जिसमें शिक्षा, पीएचइडी, वन प्रमण्डल, कृषि, राजस्व, स्वास्थ्य, सड़क, मनरेगा, आवास, पेंशन, खाद्य आपूर्ति आदि जैसे कई महत्वपूर्ण मुद्दे पर विमर्श किया गया.ग्रामीण विकास विभाग के समीक्षा का दौरान उप विकास
आयुक्त के द्वारा बताया गया कि मनरेगा अंतर्गत मानव दिवस का सृजन लक्ष्य के अनुरूप शत प्रतिशत, जल जीवन हरियाली अभियान अंतर्गत मनरेगा से वृक्षारोपण हेतु लक्ष्य के अनुरूप शत प्रतिशत उपलब्धि इसकी अतिरिक्त मनरेगा से सार्वजनिक पोखर,आहार, पईन, चेक डैम एवं सोखताता निर्माण भी लक्ष्य के अनुरूप शत प्रतिशत करा लिया गया है।जीविका के समीक्षा के दौरान डीपीएम
जीविका के द्वारा बताया गया जिले में 24651 स्वयं सहायता समूह संचालित है। जीविका दीदियों सतत जीविकोपार्जन योजना के तहत रोजगार मुहैया कराया गया है। स्वयं सहायता समूह अंतर्गत 71134 जीविका दीदियों को लखपति दीदी बनाया गया है। जिनका मासिक आय ₹8000 से ₹9000 तक है। इसकी अतिरिक्त जीविका दीदियों को बकरी पालन, मुर्गी पालन एवं किराना दुकान खुलवाकर रोजगार दिया गया है। इसके अलावा और भी विभागों के
कार्य प्रणाली की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए बैठक में उपस्थित कार्यान्वयन समिति के सदस्य एवं विधायक प्रतिनिधियों ने अपने क्षेत्र की समस्या से अवगत कराया. अध्यक्ष महोदय ने संबंधित अधिकारियों को समस्या को यथाशीघ्र निदान करने का निर्देश दिए उक्त बैठक में जिला परिषद अध्यक्षया,
विधायक प्रतिनिधि,उप विकास आयुक्त अभ्येंद्र मोहन सिंह, अपर समाहर्ता ललित भूषण रंजन, डीटीओ शैलेश कुमार, एसडीओ सदर संतन कुमार सिंह, एसडीओ दाउदनगर मनोज कुमार, डीपीआरओ इफ्तेखार अहमद, सभी वरीय उपसमाहर्ता, सिविल सर्जन, सभी विभाग के कार्यपालक अभियंता, एवं जिला स्तरीय सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे।