औरंगाबाद जिले में शुक्रवार को जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री के द्वारा समाहरणालय परिसर से वज्रपात एवं डूबने से बचाव को लेकर सुरक्षा रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
जिले में वज्रपात एवं डुबने से होने वाली घटनाओं के मद्देनजर जिला प्रशासन की ओर से इन घटनाओं की रोकथाम एवं न्यूनीकरण के उदेश्य से जिले में वज्रपात एवं डूबने से बचाव से संबंधित सुरक्षा रथ का परिभ्रमण कराया जा रहा है।
इस सुरक्षा रथ के माध्यम से आम जनता को वज्रपात एवं डूबने के घटनाओं के रोकथाम के उपाए तथा न्यूनीकरण के संबंध में जागरूक किया जा रहा है। यह रथ जिले भर में घुमघुम कर आम जनता के बीच जन जागरूकत्ता हेतु व्यापक प्रचार-प्रसार करेगा।