औरंगाबाद।राज्य स्वास्थ्य समिति, बिहार, पटना द्वारा शुक्रवार को कायाकल्प अवार्ड 2024 की घोषणा की गई. इस घोषणा के तहत जिले के सात स्वास्थ्य संस्थानों अनुमंडल अस्पताल, दाउदनगर, रेफरल अस्पताल, हसपुरा, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, रफीगंज, ओबरा मदनपुर, बारुण एवं देव को चयनित किया गया है. प्रत्येक स्वास्थ्य संस्थान को पुरस्कार राशि के रूप में एक-एक लाख रुपए दिए जाएंगे. पुरस्कार राशि में से तीन भाग स्वास्थ्य संस्थानों के विकास के लिए खर्च होगा तथा एक तिहाई भाग संस्थान के कर्मियों के बीच वितरित किया जाएगा.
उक्त आशाय की जानकारी देते हुए जिला योजना समन्वयक नागेंद्र कुमार केसरी द्वारा बताया गया की अस्पतालों में साफ सफाई एवं स्वच्छता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से वर्ष 2016 से यह अवार्ड स्वच्छ भारत मिशन के तहत दिया जाता हैं. यह बड़ी खुशी की बात है कि जिले के स्वास्थ्य संस्थानों को प्रतिवर्ष किसी न किसी रूप में पुरस्कार मिलते रहे हैं. राज्य स्वास्थ्य समिति बिहार, पटना द्वारा प्रतिवर्ष घोषित किए जाने वाले इस अवार्ड से जिले के आठ संस्थान पुरस्कृत हो चुके हैं.
जिला योजना समन्वयक शहर जिला सलाहकार गुणवत्ता विकास द्वारा इस उपलब्धि को टीमवर्क का नतीजा बताया. इस क्रम में उन्होंने डीपीएम मो. अनवर आलम को कुशल नेतृत्व एवं सहयोग हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया. उन्होंने इस डेवलपमेंट पार्टनर पिरामल हेल्थ के सहयोग को भी सराहा एवं सहयोग के लिए जिला प्रतिनिधि राकेश कुमार को धन्यवाद ज्ञापित किया.
जिले के स्वास्थ्य संस्थानों को पुरस्कृत होने की खबर से जिले के स्वास्थ्य महकमे में हर्ष का संचार हुआ हुआ है. सभी पदाधिकारी एवं कर्मी परस्पर बधाई एवं शुभकामनाएं ज्ञापित कर रहे हैं. जिले के सिविल सर्जन डॉ. विनोद कुमार सिंह, अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. किशोर कुमार, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. मिथिलेश प्रसाद सिंह,
जिला गैर संचारी रोग पदाधिकारी डॉ. रवि रंजन, डीपीएम मो. अनवर आलम, जिला लेखा प्रबंधक मो. अफरोज हैदर, जिला आशा समन्वयक आनंद प्रकाश, एपिडेमियोलॉजिस्ट उपेंद्र कुमार चौबे, डिस्ट्रिक्ट आरबीएस के कोऑर्डिनेटर नीलम रानी द्वारा पुरस्कृत संस्थान के चिकित्सा पदाधिकारी स्वास्थ्य प्रबंधक एवं समस्त टीम को बधाइयां प्रेषित की गई है.