औरंगाबाद।फेसर थाना क्षेत्र के करसावा गांव में मंगलवार को जमीनी विवाद को लेकर दो भाइयों के बीच मारपीट की घटना घटी है। इस घटना में एक महिला घायल हो गई जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया।
जहां चिकित्सकों के द्वारा उसका इलाज किया गया। घायल महिला की पहचान उक्त गांव के बिनोद यादव की पत्नी सीमा देवी के रूप में की गई है। सदर अस्पताल में पहुंचे बिनोद यादव ने मारपीट का आरोप अपने ही दो सहोदर भाई पर लगाया है। फिलहाल मामले की जानकारी थाने को दे दी गई है।