औरंगाबाद।जम्होर थाना क्षेत्र के चित्रगोपी मोड़ के समीप बुधवार की रात अज्ञात वाहन की चपेट में आकर एक बाइक सवार की मौत हो गई। मृतक की पहचान ओबरा थाना क्षेत्र के शंकरपुर निवासी धर्मेंद्र उर्फ देवेंद्र कुमार के रूप में की गई है।
रात्रि साढ़े नौ बजे सदर अस्पताल पहुंचे परिजनों ने बताया कि धर्मेंद्र औरंगाबाद से अपने गांव लौट रहे थे। तभी वह हादसे का शिकार हो गए। घायल समझकर डायल 112 वाहन उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया। लेकिन सदर अस्पताल में ड्यूटी पर रहे चिकित्सक डॉक्टर अभिषेक कुमार सिंह ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
सदर अस्पताल से इसकी जानकारी नगर थाना को भेजी गई।जहां से आए एसआई चंदन कुमार ने परिजनों का फर्द बयान दर्ज कराकर शव का पोस्टमार्टम कराया और परिजनों को सौंप दिया।