औरंगाबाद जिले के जम्होर थाना पुलिस ने मंगलवार को थाना क्षेत्र के धनगाई नहर से एक अज्ञात युवक के शव को बरामद किया है। नहर से एक युवक के शव की बरामदगी की खबर जंगल में आग की तरह फैल गई और उसे देखने की भीड़ लग गई। मगर किसी ने भी शव किसकी है इसकी पहचान नहीं की। मृतक युवक की उम्र 30 वर्ष मानी जा रही है। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर सदर
अस्पताल लाकर उसका पोस्टमार्टम कराया और उसकी पहचान के लिए 72 घंटे के लिए थाना में रखा है। इस संबंध में स्थानीय चौकीदार दूधेश्वर पासवान के द्वारा एक आवेदन जम्होर थाने को समर्पित किया है। जिसमें बताया गया है कि ड्यूटी के दौरान उन्हें सूचना मिली कि धनगाई नहर में एक युवक का शव फंसा हुआ है। सूचना मिलने पर वहां पहुंचा तो पाया कि मृतक के शरीर पर नारंगी
रंग का शर्ट एवं ब्लू रंग का फुल पैंट है और पैंट में टैक्सन का बेल्ट लगा हुआ था और शर्ट के नीचे हरे रंग की गंजी पहन रखी थी। शव नहर में गिरे पेड़ में फंसा हुआ था। मृतक के दोनों हाथ एवं दोनों पैर में लोहें का सिक्कड़ लगा हुआ था। जिसमें ताला लगा हुआ था तथा गर्दन में प्लास्टिक की रस्सी फंसी हुई थी। चौकीदार ने आशा व्यक्त किया कि वह की अन्यथा कर शव को छिपाने के नियत से उसे नहर में फेंक दिया गया है। फिलहाल पुलिस द्वारा शव के पहचान में जुटी हुई है।