जम्होर थाने की पुलिस ने चोरी की घटना का किया उद्भेदन,तीन गिरफ्तार,सात सोने की जितिया व दो चांदी का पायल बरामद

3 Min Read
- विज्ञापन-

औरंगाबाद।सक्रिय पुलिसिंग के तहतपु लिस ने गृह भेदन कांड का उद्भेदन करते हुए सोना एवं चांदी के आभूषण के साथ तीन अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।बुधवार की शाम पांच बजे समाहरणालय स्थित पुलिस सभागार में प्रेसवार्ता करते हुए ट्रैफिक डीएसपी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक अंबरीश राहुल के द्वारा औरंगाबाद को अपराध मुक्त जिला बनाने एवं अपराध कर्मियों पर नकेल कसने हेतु हत्या, हत्या का प्रयास, चोरी, लूट,

- Advertisement -
Ad image

डकैती जैसे गंभीर अपराध के कांडों में वांछित अपराध कर्मियों की गिरफ्तारी हेतु अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अप्रैल माह की आठ तारीख को जम्होर थाना के ग्राम कर्मा में कुछ अज्ञात अपराधियों के द्वारा रात्रि में घर में घुसकर 60,00 नगद सोना, चांदी अन्य मूल्यवान वस्तु जिसकी कीमत एक लाख दस हजार थी की चोरी कर ली गई थी। इस संदर्भ में जम्होर थाना में सुसंगत धाराओं के अंतर्गत अज्ञात अपराधकर्मियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई

थी। कांड की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक औरंगाबाद के द्वारा एसडीपीओ सदर एक संजय कुमार पांडेय के नेतृत्व में एक SIT का गठन कर कांड में त्वरित उद्वेदन एवं संलिप्त अभियुक्तों की अभिलंब गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया था। गठित एसआईटी के द्वारा सीसीटीवी फुटेज के अवलोकन, तकनीकी विश्लेषण एवं सूचना संकलन के आधार पर SIT द्वारा कांड का सफल उद्वेदन करते हुए मुन्ना कुमार को गिरफ्तार किया गया। जिसके स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर धर्मवीर कुमार उर्फ चिंटू को

- Advertisement -
KhabriChacha.in

दाउदनगर थाना अंतर्गत के बेलाड़ी से गिरफ्तार किया गया। तत्पश्चात चोरी किए गए आभूषण को बेलाड़ी के ही उदित कुमार के घर से बरामद करते हुए उदित कुमार को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी उपरांत अभियुक्तों ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में बताया कि पूर्व में भी चोरी एवं गृह भेदन के कई कांडों को या लोग अंजाम

दे चुके हैं। वारदात के बाद चोरी के नगद को आपस में बांट लेते थे। गिरफ्तार अभियुक्त धर्मवीर उर्फ़ चिंटू का पूर्व में भी अपराधी के इतिहास रहा है। जो आदतन अपराधी है। सभी गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। इस दौरान दो पीस चांदी का पायल तथा सात पीस सोने के जितिया को भी बरामद किया गया है।

Share this Article

You cannot copy content of this page