जनता दरबार में आए फरियादियों की डीएम ने सुनी समस्या त्वरित समाधान के दिए निर्देश

1 Min Read
- विज्ञापन-

औरंगाबाद।जिले में शुक्रवार को जिला पदाधिकारी श्रीकान्त शास्त्री के द्वारा अपने कार्यालय कक्ष में जनता दरबार लगाकर ग्रामीणों की समस्याओं का सुनवाई किया गया।जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा कुल-09 ग्रामीणों की समस्या सुनवाई करते हुए त्वरित निष्पादन हेतु संबंधित पदाधिकारियों के पास परिवाद पत्र भेजते हुए यथाशीघ्र

- Advertisement -
Ad image

मामला को निष्पादन करने का निर्देश दिया गया।दायर परिवार वाद पत्र में ग्रामीण जनता कुरका, ग्राम-इसरौर, वार्ड नंबर- 6 प्रखंड- देव के द्वारा नल-जल योजना से संबंधित शिकायत के संबंध में, अवधेश शर्मा ग्राम परोरा प्रखंड मदनपुर के द्वारा अतिक्रमण के संबंध में, कमल राम, ग्राम- परोरा, प्रखंड मदनपुर के द्वारा दरवाजा पर अधूरा

नाली बनाकर छोड़ देने के संबंध में, विजेंद्र प्रसाद, ग्राम- फेसरा, पंचायत- इटार, प्रखंड रफीगंज के द्वारा पीएम विश्वकर्मा योजना अंतर्गत ऋण स्वीकृत करने के संबंध में, इसके अतिरिक्त जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा अन्य परिवादी के द्वारा विभिन्न मुद्दों पर परिवाद पत्र का सुनवाई किया गया।

- Advertisement -
KhabriChacha.in
Share this Article

You cannot copy content of this page