औरंगाबाद।जिलाधिकारी श्रीकान्त शास्त्री की अध्यक्षता में कृषि टास्क फोर्स की बैठक का आयोजन किया गया। सबसे पहले कृषि विभाग में चल रही योजनाओं की गहन समीक्षा किया गया।जिला कृषि पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कृषि यांत्रिकरण योजना अन्तर्गत 793 किसानों को स्वीकृति पत्र निर्गत किया गया था जिसके आलोक में 395 किसानों के द्वारा क्रय किया गया है एवं शेष किसानों द्वारा भी क्रय किया जा रहा है।
आगामी गरमा मूॅग लगाने की तैयारी की जा रही है। जिला पदाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि प्रधानमंत्री किसान सामान निधि योजनान्तर्गत एन0पी0सी0आई, ई0के0वाई0सी0 एवं अन्य चलाई जा रही सभी योजनाओं का यथाशीघ्र कार्य कराना सुनिश्चित करें।
यदि कोई कृषि समन्वयक एंव किसान सलाहाकर के द्वारा ससमय कार्य नहीं किया जा रहा है तो उसको तुरन्त कार्रवाई हेतु संचिका उपस्थापित करें। रबी मौसम में किसी भी प्रखंड में उर्वरकों की कमी नहीं होनी चाहिए तथा किसानों को उचित मूल्य पर उर्वरक उपलब्ध हो इसे जिला कृषि पदिधकारी सुनिश्चित करायेंगे।जिला पदाधिकारी द्वारा सहायक निदेषक, भूमि सरंक्षण से पृच्छा के क्रम में पक्का चेक डैम, अमृत सरोवर एवं अन्य योजनाओं का विस्तृत प्रतिवेदन प्रस्तुत करने का निदेश दिया गया।
पशुपालन पदाधिकारी, गव्य विकास पदाधिकारी, मत्सय पदाधिकारी, सहायक निदेशक (उद्यान) आदि सभी पदिधकारी को निदेश दिया गया कि अपने अपने विभाग से सम्बंधित कार्यो का प्रचार-प्रसार कर सही किसानों को लाभान्वित कराना सुनिश्चित करे।साथ ही कृषि टास्क फोर्स की बैठक में उपस्थिति सभी पदाधिकारियों को निदेश दिया गया कि वित्तीय वर्ष समाप्ति पर है इसलिए यथाशीघ्र लक्ष्य के विरूद्ध उपलब्धि करना सुनिश्चित करें।