औरंगाबाद।जिले में मंगलवार को कृषि यांत्रीकरण मेला का आयोजन अनुग्रह इन्टर विद्यालय (गेट स्कूल) खेल मैदान, औरंगाबाद में किया गया, जिसका उद्घाटन श्रीकान्त शास्त्री, जिला पदाधिकारी,औरंगाबाद, श्री राम ईष्वर प्रसाद, जिला कृषि पदाधिकारी, औरंगाबाद, श्रीमति प्रमिला देवी, माननीय जिला परिषद अध्यक्ष, औरंगाबाद के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया है।
इस दौरान जिला पदाधिकारी द्वारा आधुनिक कृषि यंत्रो तकनीक का प्रयोग करते हुये जलवायु अनुकूलन कृषि एवं फसल अवषेष प्रबंधन पर विषेष रूप से प्रकाष डाला। साथ ही लाभान्वित किसान श्री दिलीप कुमार सिंह एवं श्री धनन्जय कुमार को अनुदानित दर पर ट्रैक्टर की चाभी देकर प्रोत्साहित किया गया।
जिला कृषि पदाधिकारी द्वारा विभिन्न कृषि यंत्रों, रबी अच्छादन, गरमा मूँग की तैयारी के साथ-साथ विभाग द्वारा संचालित सभी योजनाओं से कृषकों को अवगत कराया गया। कृषि यांत्रिकरण मेले में लगभग 60 किसान द्वारा अनुदानित दर पर कृषि यंत्र की खरीदारी की गई, जिसपर किसानो को लगभग 19 लाख रूपये का अनुदान का लाभ मिला। कृषि यांत्रिकरण मेले में रोटरी मल्चर, सुपर सीडर, चाफ कटर, कल्टीवेटर, रोटावेटर, थ्रेसर, पम्पसेट, फ्लोर मिल, स्ट्रा रीपर, रीपर, पावर स्प्रेयर आदि कृषि यंत्रों की बिक्री हुई, मेला में किसानो का आना जाना लगा रहा।
मेला में रजिस्टर्ड कृषि यंत्र विक्रेताओं एवं कृषि कार्यालयों द्वारा कुल 20 स्टाॅल लगाये गये थे। मेला में जिला पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी एवं जिला परिषद अध्यक्ष, औरंगाबाद द्वारा पदाधिकारियों के साथ सभी स्टाॅलो का निरीक्षण किया गया। जिसमें आधुनिक यंत्रो एवं कृषि तकनीकी का प्रदर्षन किया गया। मेला में कृषि विभाग के प्रखंड कृषि पदाधिकारी, प्रखंड तकनीकी प्रबंधक, कृषि समन्वयक, जनसेवक, सहायक तकनीकी प्रबंधक, किसान सलाहाकर एवं हजारो की संख्या में किसान बन्धु उपस्थित रहें।