औरंगाबाद।जिले के रफीगंज शहर के हाजीपुर गोला स्थित एक निजी भवन में कानू हलवाई अधिकार महासम्मेलन की तैयारी को लेकर की गई बैठक। कार्यक्रम की अध्यक्षता पप्पू गुप्ता ने किया।प्रदेश सचिव दिलीप कुमार गुप्ता ने बताया कि अधिकार सम्मेलन आगामी 28 जनवरी को औरंगाबाद गांधी मैदान में आयोजित किया गया है।
इसी को लेकर प्रचार प्रसार किया जा रहा है उन्होंने बताया कि केंद्र एवं राज्य सरकार हमलोगों को उपेक्षित कर रही है हम लोगों को जो साथ देगा हम उसी के साथ रहेंगे।
पप्पू गुप्ता ने कहा कि सम्मेलन की तैयारी के लिए जोर सोर से प्रचार प्रसार किया जा रहा है और लोगों से अपील किया जा रहा है की ज्यादा से ज्यादा संख्या में इस सम्मेलन में पहुंचकर कार्यक्रम को सफल बनाएं।
इस मौके पर जिलाध्यक्ष नंदलाल गुप्ता,जिला संयोजक मनोज साव ,प्रखंड अध्यक्ष नंदलाल गुप्ता ,देव चेयरमैन पिंटू शाही, उमेश प्रसाद, रवि कुमार सहित अन्य लोग मौजूद रहे।