काराकाट (35)लोक सभा चुनाव को लेकर नगर भवन में प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित 

3 Min Read
- विज्ञापन-

औरंगाबाद।जिले में गुरुवार  को ज़िला निर्वाचन पदाधिकारी सह ज़िला पदाधिकारी औरंगाबाद श्री श्रीकांत शास्त्री के मौजूदगी में समाहरणालय परिसर स्थित नगर भवन में लोकसभा काराकाट(35) आम निर्वाचन 2024 के निमित्त सभी सेक्टर पदाधिकारी एवं सभी सेक्टर पुलिस पदाधिकारी को प्रशिक्षण दिया कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रशिक्षण में उन्हें चुनाव पूर्व, मतदान दिवस एवं मतदान के बाद की जिम्मेदारियों एवं दायित्वों के बारे में बताया गया।

- Advertisement -
Ad image

प्रशिक्षण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ज़िला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि वे चुनाव आयोग के निर्देशानुसार चुनाव निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं पारदर्शी रूप से सम्पन्न कराएं। उन्होंने कहा कि सेक्टर ऑफिसर की चुनाव में महत्वपूर्ण भूमिका है। इसलिए वे आयोग के निर्देशो की अक्षरत: पालना सुनिश्चित करें और चुनाव कार्य को गंभीरता से लें और कानून की जानकारी रखते हुए अपनी उच्चतम क्षमता से कार्य करें।

उन्होंने अपने सेक्टर का रोड़मेप एवं क्षेत्र की पूरी जानकारी रखने एवं सभी मतदान केन्द्रों का बारिकियों से निरीक्षण करने सहित चुनाव शांति पूर्वक सम्पन्न कराने के लिए अपने मूल दायित्वो को ईमानदारी पूर्वक निभाने की बात कही। मतदान केन्द्रों की स्थिति पेयजल, पथ, शौचालय सहित विभिन्न मूलभूत सुविधाएं पूर्व में ही सुनिश्चित करें।

- Advertisement -
KhabriChacha.in

साथ ही साथ सभी सेक्टर पदाधिकारी और सभी सेक्टर पुलिस पदाधिकारी को आपस में समन्वय स्थापित कर मतदाताओं को वोट देने के लिए प्रेरित कर वोटिंग प्रतिशत में बढ़ोतरी करने के लिए बोला गया। सेक्टर पपदाधिकारियों को बीएलओ पर नजर बनाए रखने के लिए बोला गया। बीएलओ जब 90% मतदाता पर्ची बांटता है फिर भी वोट पोल क्यों नहीं होता है। जो मतदाता घरों में उपस्थित रहेंगे उन्हीं को मतदाता पर्ची बांटना है। बूथ लेवल पर एक-एक चीजों पर नजर बनाए रखनी है।

मतदान के दिन सभी सेक्टर अधिकारी क्षेत्र में रहे ताकि कोई समस्या हो तो उसका समाधान तुरंत किया जा सके। इसके अतिरिक्त अपने क्षेत्र के असामाजिक तत्वों पर विशेष नजर रखें एवं उन पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करें। उन्होंने आदर्श आचार संहिता की पालना करने सहित विभिन्न आदेशों एवं व्यवस्थाओं आदि की जानकारी दी।

इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रशिक्षण कोषांग के नोडल पदाधिकारी धर्मेंद्र कुमार, एसडीओ दाउदनगर, डीसीएलआर दाउदनगर, सदर डीसीएलआर श्वेतांक लाल, सभी सेक्टर पदाधिकारी एवं सेक्टर पुलिस पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Share this Article

You cannot copy content of this page