फेसर थाने की पुलिस ने प्रेमी जोड़े की कराई शादी

1 Min Read
- विज्ञापन-

औरंगाबाद। फेसर थाने की पुलिस ने शुक्रवार की रात 10 बजे थाने के समीप स्थित सूर्य मंदिर में एक प्रेमी जोड़े की शादी कराई और उन्हे विदा किया। प्रेमी जोड़े के इस शादी को देखने के लिए हजारों ग्रामीणों की भीड़ मंदिर परिसर में जुटी रही और पुलिस के साथ साथ वे बाराती और सराती की भूमिका में नजर आए।

- Advertisement -
Ad image

प्राप्त जानकारी के अनुसार फेसर थाना क्षेत्र के परसी गांव की अमृता और बारुण थाना क्षेत्र के टेंगरा के संदीप कुमार एक दूसरे के साथ काफी दिनों से प्रेम प्रसंग में थे और एक दूसरे के साथ दांपत्य जीवन में बंधकर सात जन्मों तक साथ रहने की कसमें खाने की शपथ ले चुके थे। परंतु समाज और परिवार को उन दोनों का प्रेम स्वीकार नहीं था।

- Advertisement -
KhabriChacha.in

ऐसी स्थिति में दोनो प्रेमी प्रेमिका घर से फरार हो गए। इसकी सूचना प्रेमिका के परिजनों ने फेसर थाने को दी। सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई और दोनो प्रेमी प्रेमिका को खोजकर थाना लाया और दोनो परिजनों के साथ समझौता कराकर कागजी कार्रवाई पूरी कर उनकी शादी कराई।

Share this Article

You cannot copy content of this page