संज्ञा समिति के जिला अध्यक्ष अशोक पांडे ने मुलाकात कर अंग वस्त्र देकर किया सम्मानित
औरंगाबाद।कहते हैं जब मन में कुछ कर गुजरने की जज्बा हो तो किसी भी चुनौतियों को आसानी से हासिल की जा सकती है। मंगलवार को बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट के द्वारा घोषित परीक्षा फल में औरंगाबाद जिले के पवई गांव निवासी मनोज कुमार मिश्रा की पुत्री सिन्हा कॉलेज की छात्रा अंतरा खुशी ने इंटर कॉमर्स में राज्य स्तर पर दूसरा स्थान प्राप्त कर जिले का नाम रौशन किया है।
अंतरा खुशी 94.6 प्रतिशत 476 अंक प्राप्त कर सेकंड टॉपर बनी है। वह देव प्रखंड के पवई निवासी मनोज कुमार मिश्रा की पुत्री है।यह उपलब्धि न केवल उनके परिवार के लिए बल्कि पूरे जिले और समाज के लिए गर्व की है। उनकी मेहनत, लगन और समर्पण युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत है।जिसे लेकर संज्ञा समिति गयाधाम जिला इकाई औरंगाबाद का एक शिष्टमंडल उनके पैतृक गांव पवई जाकर बिटिया अंतरा खुशी को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया।
साथ ही उसके उज्ज्वल भविष्य की है।शिक्षक नेता सह संज्ञा समिति जिला औरंगाबाद के अध्यक्ष अशोक पांडेय उपाध्यक्ष उज्जवल रंजन,सह संयोजक हरि पाठक अंकेक्षक भारती भूषण,संयुक्त सचिव आशुतोष पाठक की गरिमामायी उपस्थिति रही।वहीं अंतरा खुशी सफलता का श्रेय कठिन परिश्रम,माता-पिता के द्वारा किए गए सहयोग एवं कोचिंग संस्थान के अनुशासन को दी है।