किसान का बेटा बने अंचलाधिकारी समाजसेवियो ने किया सम्मानित 

1 Min Read
- विज्ञापन-

औरंगाबाद जिले के रफीगंज प्रखंड के लोहरा पंचायत के ओडियाचक गांव के अजय यादव के पुत्र सुभाष कुमार 69 वीं बीपी एस सी उतीरण कर अंचलाधिकारी के पद पर चयनित हुये। डा तुलसी यादव, डा विकास कुमार, लडू खां, भोला वर्मा सहित कई लोगो ने घर पहुंचकर सुभाष कुमार को अंगवस्त्र, माला ,गुलदस्ता देकर

- Advertisement -
Ad image

सम्मानित किया। आये अतिथियो एवं दादा वासुदेव यादव,रामनाथ यादव,रामचन्द्र यादव,पिता अजय यादव,मां गीता देवी, भाई विकास, मनीष एवं रंजीत, मुना, अभय कुमार ने मिठाई खिलाकर हर्ष व्यक्त करते हुये बधाई दिया। सुभाष कुमार ने सफलता का श्रेय मां- पिता एवं अपने बडे भाई को दिया। कहा कि पिता जी किसान है।

गांव मे रहते है।प्रारंभिक शिक्षा गांव मे रहकर किये। इंटर , ग्रेजुएट गया से करने के बाद पटना मे रहकर बीपीएससी की तैयारी में जूट गये। और चौथी बार मे सफलता प्राप्त कर लिए। उन्होने कहा कि मेरा पहली प्राथमिकता किसानो के हित में करना है।

- Advertisement -
KhabriChacha.in

किसानो के हित के लिये किसी तरह का विवाद को ईमानदारी से करेगे। डा तुलसी यादव, डा विकास कुमार,अजय यादव, लडू खां ने कहा कि ऐसे मेधावी छात्र-छात्राओ से और अन्य छात्रो को प्रेरणा लेना चाहिए कि गांव मे रहकर भी अच्छी शिक्षा कर सकते है।

Share this Article

You cannot copy content of this page