ऱफीगंज (औरंगाबाद)।अंचल सह प्रखंड कार्यालय के प्रांगण में किसान मजदूर मोर्चा के बैनर तले अपनी मांगों को ले एक दिवसीय धरना का आयोजन किया गया। धरना में किसानों की समस्याओं एवं कुटकुर डैम में फाटक लगाने को ले प्रमुख मुद्दा छाया रहा।वक्ताओं ने कहा कि मगध क्षेत्र की धरती पर बारिश नही होने पर महाअकाल
हो गया। अकाल क्षेत्र घोतिष करते हुए किसानों को समुचित लाभ दिलाया जाए। कोयल नहर के कुट-कुर डैम में फाटक लगाकर तथा अंगरा ,कोटवारा चैई, नवादा ब्रांच के अधूरे कार्य को पूरा कराकर हर हाथ को काम और हर खेत को पानी देने का गारंटी की जाए। उत्तर कोयल नहर के अधूरे कार्य को पूरा करने के लिए राज्य के हिस्से की राशि समय पर भुगतान करके अधूरे कार्य को पूरा करने के लिए केंद्र सरकार पर दबाव बनाया जाए।
किसानों को खेती करने के लिए बिजली की गारंटी दी जाए। शिविर लगाकर सभी लाभार्थी किसान एवं मजदूरों को राशन कार्ड हाथों हाथ दिया जाए । धरना के बाद प्रतिनिधि मंडल ने अपनी मांगों का ज्ञापन विडियो को सौंपा। धरना की अध्यक्षता लड्डू खान एवम संचालन डॉ शिवनंदन प्रसाद ने किया।
तुलसी यादव,भोला प्रसाद वर्मा,लक्ष्मण यादव,जयप्रकाश प्रजापति, बिरेन्द्र प्रसाद,डॉ मुसाफिर यादव, लालधारी यादव,चंद्रशेखर प्रसाद यादव,कामेश्वर यादव,पारस यादव उपस्थित रहे।