राजेश मिश्रा
औरंगाबाद।जिले के कासमा थानान्तर्गत जमीनी विवाद में अपने ही पिता की हत्या करने वाले पुत्र को पुलिस ने किया गिरफ्तार कर लिया है। मामले की जानकारी देते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी 2 मदनपुर अमित कुमार ने बताया कि 10 मई को उपेन्द्र नोनिया के द्वारा कासमा थानाध्यक्ष को सूचित किया गया था कि ग्राम-अरथुआ में जमीनी विवाद को लेकर वादी के बड़े भाई के द्वारा अज्ञात अन्य अभियुक्तों के साथ मिलकर अर्जुन नोनिया की हत्या कर दी गई हैं।
इस संदर्भ में फर्वब्यान के आधार पर कासमा थाना कांड संख्या-57/25 के अन्तर्गत सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज किया गया।काण्ड की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक अम्बरीष राहुल के निर्देशन में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर-2 मदनपुर अमित कुमार के नेतृत्व में एक एसआईटी का गठन कर अभियुक्तों की अविलंब गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया था।
अनुसंधान के क्रम में एफएसएल के टीम द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया तथा घटनास्थल पर गिरे खून इत्यादि का सैम्पल लिया गया एवं घटना में प्रयुक्त लकड़ी का फट्टा को जप्त किया गया तथा डॉग स्क्वायड टीम के द्वारा भी घटनास्थल का निरीक्षण किया गया था।गठित एसआईटी के द्वारा तकनीकी अनुसंधान, आसूचना संकलन एवं ह्मयूमन इनटेलीजेन्स के आधार पर प्राथमिकी नामजद अभियुक्त योगिन्द्र नोनिया को कासमा
थानान्तर्गत बलार मोड़ से गिरफ्तार किया गया।पूछताछ के क्रम में गिरफ्तार अभियुक्त योगिन्द्र नोनिया उर्फ योगेन्द्र नोनिया ने अपना अपराध स्वीकार किया एवं अपने स्वीकारोक्ति बयान में बताया कि करीब एक वर्ष से जमीन बटवारा को लेकर पिता से विवाद चल रहा था, विवाद में रोड के किनारे की जमीन को मेरे अन्य दो भाईयों को
दिया जा रहा था एवं रोड से अंदर की जमीन हमको अभियुक्त योगिन्द्र नोनिय देने की बात कही जा रही थी। इसी बात को लेकर 9 मई को रात्रि में अपने पिता अर्जुन नोनिया को सोये अवस्था में लकड़ी से मारकर हत्या कर दिए थे।गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेजा दिया गया है।