औरंगाबाद।शहर के बीचोबीच स्थित सब्जी मंडी को आज यानी रविवार को पुलिस ने अंचलाधिकारी सदर की मौजूदगी में हल्का बल का प्रयोग कर खाली कराया और फिर कभी उक्त जमीन पर किसी भी प्रकार के दुकान न लगाने की चेतावनी दी।
इस दौरान दुकानदारों ने पुलिस के द्वारा दुकानों को खाली करवाने का विरोध किया और सड़क पर टायर जलाकर जमकर नारेबाजी की। विरोध प्रदर्शन कर रहे दुकानदारों को नगर थानाध्यक्ष उपेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि सब्जी मंडी के पूरे जगह को खाली कराने का कोर्ट का आदेश है और आप लोगों से अपील है कि कोर्ट के आदेश को माने उसकी अवहेलना न करें।
पुलिस के द्वारा खाली कराने की कार्रवाई शाम तक चली। गौरतलब है कि सभी मंडी की जमीन बरियावाँ स्टेट की जमीन थी मगर उक्त जमीन को कई वर्ष पूर्व सरकार द्वारा कब्जे में लेकर नगर परिषद को सौंप दी गई थी और नगर परिषद उक्त जमीन पर दुकानदारों को बसाया और उनसे किराया भी वसूल कर रही थी।
मगर जमीन मालिक ने मामले को लेकर कोर्ट में लड़ाई लड़ी और उनकी जीत हुई और कोर्ट से आई खाली कराने के आदेश पर उसे खाली कराया गया।