औरंगाबाद।रणधीर सिंह क्षत्रिय करणी सेना के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री एवं कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष (बिहार) ने जिला मजिस्ट्रेट (डीएम) एवं पुलिस अधीक्षक औरंगाबाद को सौंपा ज्ञापन वहां अन्य पदाधिकारी भी मौजूद थे, और रणधीर सिंह ने बताया की हम अपने संगठन के ओर से प्रशासन के पुलिस अधीक्षक को 15/06/2024 को अल्टिमेटम दिया था की 18/06/2024 तक अपराधियों की गिरफ्तारी होनी चाहिए, और SDPO संजय कुमार पाण्डे गलत बयान दे रहे हैं उसमे क्यूंकि आपने अबतक किसी अपराधी की
गिरफ़्तारी नहीं किया है, तो गलत बयान से बचें और अपराधी को पकड़ें अगर ऐसा नहीं होता है तो हम 19/06/2024 को पहले औरंगाबाद SP कार्यालय का घेराव करेंगे फिर फिर पूरे बिहार में चक्का जाम करेंगे, उसी दरमियान औरंगाबाद जिला मजिस्ट्रेट (डीएम) ने 7 दिन का समय मांगा क्षत्रिय करणी सेना संगठन ने उनकी बातों को माना और श्रेया हत्याकांड मामले में उनकी परिजन से जाकर मुलाकात की और उसके बाद फिर जिला प्रशासन
औरंगाबाद के जिला मजिस्ट्रेट (डीएम) एवं पुलिस अधीक्षक (एसपी) से मुलाकात कर उन्होंने श्रेया हत्याकांड के मामले में जानकारी ली और जिला प्रशासन के लोगों ने आश्वासन दिया कि हम जांच में लगे हैं, और SIT का भी गठन किया गया है, हम जल्द अपराधियों को पकड़ लेंगे उसी दरमियान रणधीर सिंह ने भी कहा की आप प्रशासन के लोग समय रहते अपराधियों को पकड लें उसके लिए बहुत बहुत धन्यवाद रहेगा आप लोगों का, क्योंकि सर्व समाज की बच्ची अपने घर से बाहर पढ़ने जाती है जैसे कोटा, दिल्ली,
राजस्थान, पटना, रांची, इत्यादि इस घटना से कई बच्ची के परिजन अब चिंता व्यक्त कर रहे हैं, और उनके अंदर भी एक डर सा बन गया है, इस लिए केस का उद्वेदन होना अति आवश्यक है, बेटी हर समाज में जन्म लेती हैं, और आज हमारे देश में यही बेटी महिला बनकर अपने घर को भी चलाती है, ये पुरुषों के मुकाबले कार्य कर रही हैं ,तो इस तरह का हादसा किसी भी बेटी के साथ होगा तो परिजन डरेंगे ही, हमारे देश में महिलाओं की बराबर की भागीदारी होती जा
रही है, इस लिए किसी भी जिला प्रशासन का दायित्व बनता है उसे उसकी जिला का रक्षा करना कानून व्यवस्था बनाए रखना, और हर एक घटना कि चाहे वह गरीब हो या अमीर हो उसकी निष्पक्षता पूर्वक जांच होनी चाहिए, तभी हमारा देश हमारे देश की बेटियों के साथ आगे बढ़ेगा, और रणधीर सिंह ने क्षत्रिय करणी सेना संगठन के द्वारा दोनों पदाधिकारीयों को ज्ञापन सौंपा वहां रणधीर सिंह के साथ अशोक सिंह एवं कमलेश सिंह मौजूद थे, और रणधीर सिंह ने कहा अगर ऐसा नहीं हुआ तो हमारा क्षत्रिय करणी सेना संगठन पूरा बिहार में चक्का जाम तो करेगा ही पर इस तरह का आंदोलन पूरे देश में भी होगा और हम उसे संगठन से आते हैं जहां हमारी मां बहने जोहर करने में भी नहीं पीछे हटती।