श्री बालाजी सेवा समिति ट्रस्ट द्वारा देव प्रखंड के करमडीह ग्राम में श्री श्री पंचमुमुखी हनुमान प्रतिष्ठात्मक महायज्ञ का आयोजन 2 मई से 8 मई तक का आयोजन l िया जा रहा है l इस निमित्त आज करमडीह ग्राम से हजारों की संख्या में देव सूर्यकुण्ड से जलभरी कर कलश शोभा यात्रा का आयोजन किया गया l
समाजसेवी चन्दन सिंह एवं मुन्ना पाठक जी के द्वारा कलश शोभायात्रा को भव्य बनाने के लिए राधा कृष्ण, शंकर, पार्वती, श्री गणेश, हनुमान जी एवं काली जी की शोभायात्रा का आयोजन किया गया l झांकी की आकर्षक नृत्य से देव की धरती भक्तिमय हो गया l ट्रस्ट के विद्वान सदस्यों नें बताया की पंचमुखी हनुमान जी की स्थापना के लाभ बतायें और कहें की
यह घर को नकारात्मक ऊर्जा से बचाता है.यह वास्तु दोष को दूर करता है.
यह घर में सुख, शांति और समृद्धि लाता है.यह सभी प्रकार के डर और बाधाओं से छुटकारा दिलाता है. यज्ञ निमित्त प्रत्येक दिन भक्तिमय कार्यक्रम किया जायेगा जिसमे यज्ञ कर्ता के रूप में पीठाधिश्वर कृष्ण आध्यात्म आश्रम स्वामी कृष्ण मोहनानंद, प्रवचन कर्ता पूज्य रौशनी शास्त्री,सांस्कृतिक कार्यक्रम में राकेश मिश्रा,निशा उपाध्याय,शिवानी सिंह,भोजपुरी गायिका देवी जी,खुशी
कक्कड़,आर्यन बाबू,ईश्वरत जहाँ,धनंजय शर्मा अपना योगदान देंगे l श्री बालाजी सेवा ट्रस्ट के आयोजन कर्ता चन्दन सिंह नें सभी सदस्यों को सलाह दी की साधना करते समय ब्रह्मचर्य का पालन करें।
हनुमान जी बहुत ही उग्र एवं त्वरित फल देने वाले देवता हैं इसलिए इनकी साधना में विशेष सावधानी की आवश्यकता होती है।