औरंगाबाद।बिहार सरकार के पूर्व मंत्री एवं राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश उपाध्यक्ष डा सुरेश पासवान ने कहा है कि कुटुम्बा विधानसभा क्षेत्र के घेउरा पंचायत में राजद का सभी मतदान केंद्रों पर सघन सदस्यता अभियान एवं जनसंपर्क कार्यक्रम चलाया गया।
सबसे पहले पंचायत वासियों को नववर्ष की शुभकामनाओं के साथ पंचायत के परसांवा, धनुबिगहा, घेउराबिगहा, घेउरा, चाँदखाप, नोनियाँबिगहा, खैरा हरनाथ,खैरा मतदान केंद्रों पर गए जहां बड़ी संख्या में महिलाओं और पुरुषों को सदस्य बनाया गया ।घेउरा पंचायत के वर्तमान मुखिया जीतेंद्र पासवान जी भाजपा छोड़कर सैकड़ों लोगों के साथ राष्ट्रीय जनता दल का सदस्यता ग्रहण किए।
साथ ही तेजस्वी प्रसाद यादव जी के द्वारा किया गया वादा को बतलाया गया कि 2025 में यदि हमारी सरकार बनती है तो माई बहिन मान योजना के तहत सभी महिलाओं को ढाई हज़ार रुपये हर महीने में दिया जाएगा ।हर परिवार को दो सौ यूनिट बिजली मुफ़्त दिया जाएगा एवं बुढा बुढी,बिधवा,बिकलाॉग पेंशन को हर महीने पंद्रह सौ रुपये कीया जाएगा।
कार्यक्रम में राष्ट्रीय जनता दल के प्रखंड अध्यक्ष सत्यनारायण शर्मा,घेउरा पंचायत अध्यक्ष संजय यादव,इरफ़ान अहमद, जगनारायण यादव, मंटु कुमार सिंह, पूर्व मुखिया सुरेश पासवान, कृष्ण पासवान,हरिनारायण मेहता ,रविंद्र शर्मा,पंकज यादव,उपेंद्र पासवान,नरेंद्र पासवान,अनील सिंह,शंकर राम,कईल पासवान, दिनेश चंद्रवंशी,अवधेश गुप्ता सहित दर्जनों वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित थे।