राजेश मिश्रा
औरंगाबाद।जिले के देव प्रखंड स्थित हसौली पंचायत के परसा मोड़ के समीप कांग्रेस पार्टी के कुटुंबा विधायक राजेश कुमार नें हार्डवेयर स्टोर का रिबन काटकर उद्घाटन किया।
निर्धारित कार्यक्रम में पहुंचते ही मुखिया प्रतिनिधि वीरेंद्र यादव,पैक्स अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, सरपंच प्रतिनिधि रामजन्म यादव वार्ड कमिश्नर प्रदीप राजक, राजू साव सहित उपस्थित ग्रामीणों ने फूल मालाओं से उनका स्वागत किया इस अवसर पर विधायक राजेश कुमार ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में भी इस तरह के प्रतिष्ठान खुलने से आम लोगों को जरूर सहूलियत होगी क्योंकि उन्हें बाजार के दूरी तय नहीं करने पड़ेंगे और जरूरी के समान आसानी से उन्हें यही उपलब्ध हो जाएगी।
इस अवसर पर भारी संख्या में उपस्थित ग्रामीणों को देखकर विधायक राजेश कुमार ने काफी प्रसन्नता व्यक्ति की वहीं हसौली पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि वीरेंद्र यादव ने कहा कि आधुनिक परिपेक्ष में व्यापार अच्छे व्यवहार के कारण ही आगे की ओर चलता है।
और इस तरह के ग्रामीण इलाकों में हार्डवेयर स्टोर खुलने से जरूर आम जनों की सहूलियत होगी मौके पर भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।