लैंगिक समानता एवं लिंग आधारित हिंसा रोकने के मुद्दों पर उन्मुखीकरण कार्यक्रम का किया गया आयोजन

4 Min Read
- विज्ञापन-

औरंगाबाद।नई चेतना अभियान- पहल बदलाव की ओर” कार्यक्रम के तहत अंतर्राष्ट्रीय महिला हिंसा उन्मूलन दिवस के अवसर पर आज दिनांक 25 नवम्बर को महिला एवं बाल विकास निगम, जीविका एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में लैंगिक समानता एवं लिंग आधारित हिंसा रोकने के मुद्दों पर उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन जिला योजना भवन सभागार, समाहरणालय परिसर औरंगाबाद में किया गया।

- Advertisement -
Ad image

कार्यक्रम का शुभारंभ उप विकास आयुक्त औरंगाबाद, जिला पंचायत राज पदाधिकारी,अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आईसीडीएस, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी शिक्षा द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करने से पहले उप विकास आयुक्त महोदय द्वारा जेंडर शपथ दिलाया गया जिसमें हिंसा के खिलाफ हमेशा आवाज उठाने, कभी मूकदर्शक बनकर नहीं रहने , सहायता देने में पीछे नहीं रहने, सबके साथ समान व्यवहार करने, लिंग आधारित हिंसा के खिलाफ चुप्पी तोङने एवं इसकी शुरुआत हम अपने घर से करें, जैसे बिंदुओं पर शपथ दिलाई गई।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंन कहा कि हम लैंगिक समानता एवं लिंग आधारित भेदभाव, हिंसा को रोकने के लिए लोगों को जागरूक करें। इसके लिए महिलाओं एवं बालिकाओं को शिक्षित होकर आगे आना होगा। लङकियां आज हर क्षेत्र में परचम लहरा रही हैं सिर्फ उन्हें अवसर देने की आवश्यकता है!

- Advertisement -
KhabriChacha.in

स्वागत संबोधन में जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आईसीडीएस ने कहा कि सरकार द्वारा महिलाओ एवं बालिकाओं के लिए विभिन्न योजनाओं का संचालन किया जा रहा है मिशन शक्ति योजनान्तर्गत इनके सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन के लिए कार्य किया जा रहा है। इनके हर तरह की समस्या समाधान के लिए वन स्टाॅप सेंटर, जिला हब फॉर इम्पावरमेंट ऑफ वीमेन कार्यालय का संचालन किया जा रहै।

जिला परियोजना प्रबंधक, महिला एव बाल विकास निगम ने “नई चेतना अभियान-पहल बदलाव की ओर” कार्यक्रम का संक्षिप्त परिचय देते हुए कहा कि इस अभियान की शुरुआत आज 25 नवम्बर से हुआ जो 20 दिसंबर तक चलेगा इसके तहत महिला एवं बाल विकास निगम एवं जीविका के संयुक्त तत्वावधान में जिला,प्रखंड,पंचायत, क्लस्टर लेवल फेडरेशन, ग्राम संगठन एवं स्वयं सहायता समूह स्तर पर विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से लैंगिक समानता एवं लिंग आधारित हिंसा को रोकने के लिए उन्मुखीकरण कार्यक्रम, शपथ ग्रहण, सखी वार्ता, जागरकता रैली, परिचर्चा, सेमिनार, भाषण पेंटिंग रंगोली प्रतियोगिता इत्यादि कार्यक्रम आयोजित किए जाऐंगे।

अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी ने संबोधित करते कन्या भ्रूण हत्या रोकने, पी सी एंड पी एन डी टी एक्ट के बारे में बताये! जीविका के औरंगाबाद सदर के प्रखंड परियोजना प्रबंधक ने जीविका द्वारा आयोजित कार्यक्रम के बारे में बताया! वन स्टाॅप सेंटर की सेंटर प्रशासक ने वन स्टाॅप सेंटर के कार्यों के बारे में बताया!

जिला मिशन समन्वयक ने जिला हब फॉर इम्पावरमेंट ऑफ वीमेन के कार्यों के बारे में बताया! महिला थाना की पदाधिकारी ने महिला थाना के माध्यम से महिलाओ और बालिकाओं को दिए जाने वाले सहयोग के बारे में बताया।

कार्यक्रम को बाल विकास परियोजना पदाधिकारी बारुण, जिला परियोजना प्रबंधक जीविका, अनुग्रह कन्या उच्च विद्यालय की शिक्षिका, जीविका दीदी , कौशल विकास केंद्र एवं विभिन्न काॅलेज की छात्राओं ने भी संबोधित किया।

कार्यक्रम में सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, महिला पर्यवेक्षिका , जीविका दीदी, छात्रा, एवं आईसीडीएस के सहभागी की उपस्थिति रही।

Share this Article
Leave a comment

Leave a Reply

You cannot copy content of this page