औरंगाबाद।जिले में शुक्रवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी औरंगाबाद श्री श्रीकांत शास्त्री के एवं पुलिस अधीक्षक श्रीमती स्वप्ना गौतम मेश्राम के द्वारा संयुक्त रूप से लोक सभा आम निर्वाचन 2024 औरंगाबाद-37 के समाप्ति के उपरांत
मतदान केंद्र के सभी ईवीएम को सीलिंग के पश्चात वेयर हाउस सच्चिदानंद सिन्हा कॉलेज में रखे जा रहे स्थल का निरीक्षण किया गया तथा संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। ईवीएम को मतगणना स्थल से वेयर हाऊस में रखने जाने की पूरी प्रक्रिया को भी सीसीटीवी की नजर में किया गया। ताकि
मतगणना के उपरांत की प्रक्रिया भी पूरी तरह से पारदर्शी रहे।जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्री श्रीकांत शास्त्री ने उप निर्वाचन पदाधिकारी समेत जिला स्तरीय अन्य अधिकारियों के साथ पूरी चुनाव प्रक्रिया की समीक्षा की और शांतिपूर्ण व पारदर्शिता के साथ संपन्न हुई मतगणना प्रक्रिया पर संतोष जताया।साथ ही पूरी टीम के प्रयासों की प्रशंसा की।