लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण मतदान को लेकर निर्वाचन कार्यालय के द्वारा सभी तैयारियां पूर्ण 

5 Min Read
- विज्ञापन-

भयमुक्त,निष्पक्ष चुनाव हेतु प्रतिनियुक्त् अधिकारियों को डीएम,एसपी ने किया संबोधित

- Advertisement -
Ad image

औरंगाबाद।काराकाट संसदीय निर्वाचन 2024 के सफल आयोजन एवं संचालन हेतु जिला निर्वाचन कार्यालय के द्वारा सारी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है इस संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत औरंगाबाद जिला के गोह ,ओबरा एवं नबीनगर विधानसभा पड़ता है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी औरंगाबाद के द्वारा प्रतिनियुक्त पीठासीन पदाधिकारी ,मतदान पदाधिकारी के योगदान के लिए औरंगाबाद जिला मुख्यालय में तीन केंद्र अधिसूचित किए गए थे।

नबीनगर विधानसभा के लिए गांधी मैदान औरंगाबाद, गोह विधानसभा के लिए अनुग्रह मध्य विद्यालय औरंगबाद एवं ओबरा विधानसभा क्षेत्र के लिए अनुग्रह इंटर विद्यालय, औरंगाबाद रिर्पोटिंग हेतु स्थान निर्धारित किए गए थे। इसी क्रम में जिला निर्वाचन अधिकारी, औरंगाबाद श्रीकांत शास्त्री एवं पुलिस अधीक्षक, औरंगाबाद स्वप्ना जी गौतम मेश्राम के द्वारा स्थानीय गांधी मैदान में भयमुक्त, निष्पक्ष चुनाव हेतु प्रतिनियुक्त् पीठासीन

- Advertisement -
KhabriChacha.in

पदाधिकारी,मतदान पदाधिकारी प्रथम एवं द्वितीय तथा अन्य पदाधिकारीयो को भी संबोधित किया।जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्रीकांत शास्त्री ने अपने संबोधन में निष्पक्ष , स्वतंत्र एवं भयमुक्त वातावरण में चुनाव संपन्न कराने का निर्देश दिया। इस दौरान उन्होंने सभी मतदान कर्मीयों को निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित करने को कहा। गर्मियों एवं लु से बचने हेतु सभी को अपने साथ एक शरीर ढकने के लिए गमछा तथा ओआरएस घोल एवं शुद्ध पानी निरंतर पीने का सलाह दिए।

जिला पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि हम लोगों ने आपका स्वास्थ्य का भी ख्याल रखा है जिसके लिए मेडिकल किट में 11 तरह की दवाइयां उपलब्ध कराई है जो आप लोगों को समय पर काम आएगी। हमारा अधिकांशत: बुथ स्कूल में है जहां पूरी तरह से एएमएफ की सारी सुविधाएं यथा पेयजल बिजली पंखा शौचालय आदि की सुविधाएँ उपलब्ध करा दी गई है।

इसके अतिरिक्त प्रत्येक बुथ पर बीएलओ मौजूद रहेंगे जो आपके हर संभव मदद करने के लिए तत्पर रहेगें। प्रत्येक बूथ पर पेमेंट बेसिस पर स्कूल के रसोईया के माध्यम से खाना बनाने की व्यवस्था कर दी गई है। वोटिंग कंपार्टमेंट के अंदर वीवीपैट और ईवीएम मशीन रहेगी जहां पर मतदाता के अलावा किसी को जाने के इजाजत नहीं रहेगा। लाइव टेलीकास्ट का भी व्यवस्था इस तरह रहेगा की उसका फुटेज वोटिंग कंपार्टमेंट को कैप्चर ना करें।

गोह-219 विधानसभा में 48 मतदान केन्द्रों तथा नबीनगर-221 विधानसभा में 24 मतदान केन्द्रों पर पूर्वाहन 7:00 से अपराहन 5:00 बजे तक तथा शेष मतदान केन्द्रों के लिए पूर्वाहन 07:00 बजे से अपराह्न 06:00 बजे तक एवं ओबरा-220 विधानसभा के सभी मतदान केन्द्रों पर पूर्वाह्न 7:00 से अपराह्न 6:00 बजे तक मतदान का समय निर्धारित है।जिला पदाधिकारी ने सभी मतदान कर्मीयों शाम ढलने से पहले बुथ को हर हाल में छोड़ देने निर्देश दिए। अंत में जिला पदाधिकारी के द्वारा सभी कर्मियों को शांतिपूर्ण स्वच्छ एवं भय मुक्त मतदान करने का शपथ भी दिलाया गया।

जिलाधिकारी ने अपने संबोधन में यह भी कहा भय मुक्त वातावरण एवम निष्पक्ष चुनाव करना आपकी कर्तव्य निष्ठा का परिचायक है।पुलिस अधीक्षक, औरंगाबाद ने अपने संबोधन में कहा की इस कार्यक्रम के माध्यम से आप लोगों को अपने जिम्मेवारी के प्रति जागरूक करना है ताकि भय मुक्त मतदान संपन्न हो सके। उन्होंने सभी मतदान कर्मीयों इवीएम डिस्पैच सेंटर से सीधा लेकर बुथ पर जाना है किसी दूसरे जगह पर नहीं रुकना है एवं वोटिंग कराकर सीधा सासाराम वजगृह ले जाना है।

मतदाता को वोटिंग कंपार्टमेंट के अंदर कैमरा मोबाइल फोन के माध्यम से फोटो वीडियो लेने इजाजत बिल्कुल नहीं होगी। अंत में पुलिस अधीक्षक ने कहा कि आप लोग के भरोसे हम लोग सफल पूर्वक चुनाव करते हैं आप लोग सही मायने में हीरो हैं। आप सभी लोग अपनी स्वास्थ्य का ख्याल रखते हुए शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न करायें।बैठक में अपर समाहर्ता ललित भूषण रंजन,जिला पंचायत राज पदाधिकारी ईफतेकार अहमद अनुमंडल पदाधिकारी औरंगबाद संतन कुमार सिंह भूमि सुधार उप समाहर्ता,औरंगाबाद स्वेतांक लाल आदि उपस्थित थे।

Share this Article

You cannot copy content of this page