औरंगाबाद। लोकसभा चुनाव के प्रथम फेज के लिए नामांकन की प्रक्रिया 20 मार्च से 28 मार्च तक है। इसको लेकर जिला प्रशासन ने व्यापक व्यवस्था कर रखा है। परंतु अभी तक किसी भी दल के द्वारा प्रत्याशियों के नाम घोषित नहीं होने के कारण 20 मार्च को नामांकन होना संभव नहीं दिख रहा है।
इधर एनआई एक्ट के द्वारा छुट्टियों की तिथि निर्धारित होने के कारण नामांकन के लिए मात्र चार दिन ही पार्टी एवं निर्दलीय प्रत्याशियों को मिलेंगे और इन्ही चार दिनों में ही अभ्यार्ऐथइयोन को नामांकन पत्र जमा करना होगा। कोई भी अभ्यर्थी अपना नामांकन 20 मार्च ,21 मार्च ,25 मार्च एवं 28 मार्च को ही कर सकेंगे।
इस संबंध में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा प्राप्त निर्देश के आलोक में एनआई एक्ट की छुट्टियों के अनुसार नामांकन के लिए चार संभावित तिथि है जिसके अंतर्गत 20, 21,25 एवं 28 मार्च आते है।
बताया जाता है कि 22 मार्च को बिहार दिवस, 23 मार्च को चतुर्थ शनिवार, 24 मार्च को रविवार तथा 26 एवं 27 मार्च को होली की छुट्टी है। ऐसे में निर्दलीय उम्मीदवार या पंजीकृत पार्टी के अभ्यर्थियों को नामांकन इन्ही चार दिनों में करना है।